ANTI CORRUPTION BUREAU

बाड़मेर में ACB की कार्रवाई, हेड कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार


जयपुर: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने सोमवार को पुलिस थाना (ग्रामीण) बाड़मेर के एक हेड कांस्टेबल और बिचौलिए का काम करने वाले एक व्यक्ति को कथित तौर पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसके भाई के होटल से जुड़े अवैध शराब के मामले में कार्रवाई नहीं करने तथा जमानत दिलवाने में मदद के लिए पुलिस थाना (ग्रामीण) बाड़मेर के हेड कांस्टेबल उगमदान चारण रिश्वत की मांग कर रहा था. उसने बिचौलिए के रूप में इस्माईल के माध्यम से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को कार्रवाई करते हुए इस्माईल को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी इस्माईल ने पूछताछ में बताया कि उसने यह रिश्वत राशि आरोपी हेड कांस्टेबल उगमदान के लिये ली. बाद में उगमदान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी के विभिन्न दलों द्वारा तलाशी की कार्रवाई की गई.

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!