ARTICLE : social / political / economical / women empowerment / literary / contemporary Etc . MINISTRY OF RURAL DEVELOPMENT SOCIAL WELFARE

जोधपुर आर ओ एसोसिएशन ने लिया जल सरंक्षण संकल्प

जोधपुर आर ओ एसोसिएशन ने लिया जल सरंक्षण संकल्प
जोधपुर आर ओ एसोसिएशन (वाटर प्यूरीफायर व सेनेटाइजर मशीन सेल्स व सर्विस )के अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि
हम पानी की हर बूंद बचाने के लिये अपने संकल्प को दोहरायें। हमारा देश जल संरक्षण तथा स्वच्छ पेयजल तक हमारे देशवासियों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिये जल जीवन मिशन में हम सभी सरकार के साथ है मार्च में भीषण गर्मी को देखते हुए एसोसिएशन द्वारा पानी सरंक्षण वाले स्थानों पर पेड़ लगाने के कार्य किया जाएगा जो आर ओ सिस्टम खराब है जिनमे पानी ज्यादा वेस्ट हो रहा है उन ग्राहको से एसोसिएशन द्वारा निवेदन किया जा रहा है कि आप अपने सर्विस देने वालों डीलर्स से सम्पर्क कर अपनी मशीन ठीक करवाये पानी की एक एक बूंद कीमती है ग्राहको को इसपर जागरूक करने हेतु केम्प भी चलाये जाएंगे जोधपुर में सार्वजनिक जगहों पर एसोसिएशन द्वारा कार्य किये जायेंगे पहले एसोसिएशन द्वारा पुलिस थानों में सेनेटाइजर मशीनें लगवाई गई ओर निरन्तर यह कार्य एसोसिएशन कार्य कर रही है एसोसिएशन द्वारा ग्राहक सेवा के लिए कार्य किये जा रहे है जिसमे ग्राहको को वेस्ट वाटर का उपयोग में लिए जाने के लिये उपाय भी बताये जा रहे है एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी सरंक्षक अरुण भंडारी,गौतम भंसाली,वरिष्ठ सहयोगी विशाल वर्मा सचिव योगेश सोनगरा ,कोषाध्यक्ष पंकज उमरानिया सह सचिव सुरेश चितारा ,उपाध्यक्ष ए डी सोनी ,राजेश सिंह चौहान आदि ने इसपर चर्चा कर दिया समर्थन जल्द ही इसपर पूरी तरह से कार्य किया जा सकेगा

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!