DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS SOUTH ASIA INTELLIGENCE TERRORISME ACTIVITIES

आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में असम का एक युवक गिरफ्तार

बेंगलुरू: बेंगलुरू की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने कुछ आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके कुछ साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि असम के निवासी अख्तर हुसैन लश्कर को रविवार रात तिलक नगर में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरफ्तार किया गया, जहां वह कुछ लोगों के साथ रह रहा था. भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ने का भी आरोप है. सूत्र ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार किया गया.’’

सीसीबी के सूत्रों ने बताया कि लश्कर शहर में छिपा हुआ था. उससे पूछताछ जारी है और उसमें कई जानकारियां सामने आ सकती हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने राज्य पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और बताया कि लश्कर के स्थानीय सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है. ज्ञानेंद्र ने बताया कि बेंगलुरू पुलिस ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के एक आतंकवादी को शहर के ओकलीपुरम से गिरफ्तार किया था. 

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!