Bikaner update Income Tax / Sale Tax MINISTRY OF FINANCE

बीकानेर में BJP-कांग्रेस नेताओं और क्रिकेट सटोरियों के यहां IT रेड

*बीकानेर में BJP-कांग्रेस नेताओं और क्रिकेट सटोरियों के यहां IT रेड*


बीकानेर। आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह बीकानेर, नोखा समेत जोधपुर में BJP व कांग्रेस नेताओं, क्रिकेट सटोरिया और कारोबारियों के 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अब भी जारी है। इन लोगों से जुड़े 40 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च भी किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान एक कारोबारी के रिश्तेदार की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। आयकर विभाग की टीम ने सुबह 7 बजे नोखा में झंवर ग्रुप पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। झंवर के साथ ही उनके सहयोगियों के घरों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। बीकानेर शहर में चायल ग्रुप और राठी ग्रुप पर भी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में अब तक भारी संख्या में लेनदेन के दस्तावेज और नगदी मिली है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में सोने-चांदी की ज्वैलरी भी मिली है।
*एक साथ पहुंची बीस से ज्यादा गाड़ियां*
विभाग की टीमें बीस से ज्यादा गाड़ियों में एक साथ मौके पर पहुंची। एक टीम नोखा के श्रीनिवास झंवर के घर पहुंची तो दूसरी टीम नोखा में ही उनकी फैक्ट्री पर पहुंची। इसके अलावा हनुमान झंवर,लाला झंवर के प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की गई है। टीम ने जब झंवर ग्रुप से जुड़े बृजरतन तापड़िया से पूछताछ की तो उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें नोखा हॉस्पिटल ले जाया गया। झंवर के दाल मील समेत मंडी में अनाज का व्यापार है।
*राठी और चायल पर कार्रवाई*
बीकानेर शहर में स्टार ग्रूप के जुगल राठी , धनपत चायल ओर दुग्गड ग्रुप पर भी कार्रवाई की जा रही है। इनमें धनपत चायल राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं। वहीं जुगल राठी का बीकानेर में कार व बाइक के शोरूम है। चायल व राठी सट्‌टे के कारोबार से भी जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि राठी बीजेपी और चायल कांग्रेस से जुड़े हैं।
*काेरोना काल में सामने आई थी गड़बड़ी*
कोरोना काल में हुई खरीद फरोख्त के मामले में आयकर विभाग की नजर झंवर पर थी। उस समय की खरीद के बाद से कई शिकायतें भी झंवर परिवार के संबंध में केंद्र सरकार तक पहुंची थी, जिसके बाद आयकर विभाग को ये मामला सौंपा गया। कोरोना काल में दाल की सप्लाई करने के मामले भारी पैसा बनाने और इसे शेयर व कमोडिटी बाजार में निवेश करने की जांच के लिए आज आयकर विभाग ने कुछ ठिकानों के साथ ही जोधपुर के एक शेयर ब्रोकर के यहां जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि बीकानेर के कारोबारियों ने जोधपुर की इस फर्म के माध्यम से बड़ी राशि शेयर व कमोडिटी बाजार में निवेश की। फिलहाल आयकर विभाग की टीम शेयर व कमोडिटी बाजार से जुड़ी फर्म नाइन स्टार ब्रोकरेज के सरदारपुरा बी रोड स्थित कार्यालय व खेमे का कुआ स्थित मकान की जांच कर रही है। इस मामले में शाम तक कुछ खुलासा होने की उम्मीद है।
*झंवर ग्रुप था आईटी के रडार पर*
झंवर ग्रुप कई समय से आईडी के रडार पर थे और लगातार नजर रखी जा रही थी। श्रीनिवास झंवर नोखा के पूर्व पालिका अध्यक्ष है। हनुमान व भागीरथ दोनों श्री निवास झंवर के भतीजे है। भागीरथ व हनुमान के वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, गोवरमेंट दाल सप्लाई के काम है। इसके अलावा प्रॉपर्टी व वायदा बाजार का काम बड़े स्तर का है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!