National News

जिहादियों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आई पी एस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बनेंगे असम पुलिस के नव नियुक्त महानिदेशक ( डीजीपी) :

Report By कनक लता जैन,असम


असम के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भास्कर ज्योति महंत ने मंगलवार को कहा कि वह हमेशा असम पुलिस को सलाम करेंगे और नव नियुक्त डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को पूरा समर्थन देंगे।

असम के पूर्व विशेष डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार को भास्कर ज्योति महंत का कार्यकाल समाप्त होने के साथ नए पद का कार्यभार संभालेंगे। नवनियुक्त डीजीपी जीपी सिंह शाम चार बजे गुवाहाटी के उलुबाड़ी स्थित असम पुलिस मुख्यालय में शपथ लेंगे।

ड्यूटी के अपने अंतिम दिन भास्कर ज्योति महंत ने एक नवनिर्मित पुलिस शौचालय का उद्घाटन किया। शौचालय का निर्माण साधारण श्रेणी के पुलिस कर्मियों के लिए किया गया है जो ड्यूटी के लिए या इलाज संबंधी मुद्दों के लिए असम भर से गुवाहाटी आते हैं। उन्हें यहांँ आवास की समस्या होती है और यह शौचालय उन्हें सुविधा प्रदान करेगा।

मंगलवार प्रातः नौ बजे सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी महंत की विदाई परेड का भी आयोजन किया गया। परेड के अंत में निवर्तमान डीजीपी ने परेड में हिस्सा लेने वाले पुलिस कर्मियों का धन्यवाद दिया

इस अवसर पर भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि हर पुलिस कर्मी के लिए यह नौकरी नहीं बल्कि एक सेवा है। मैं हमेशा असम पुलिस को सलाम करूंगा।

महंत ने नवनियुक्त डीजीपी जीपी सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि “मैंने उनके साथ हमारे राज्य की समस्याओं को हल करने हेतु बातचीत की है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना पुलिस की तरह असम पुलिस भी देश की ताकत बनेगी। हमें कोई नहीं रोक पाएगा। डीजीपी के रूप में मेरे कार्यकाल में मैंने हमेशा तकनीकी पहलुओं में हमारे बल को हमेशा बेहतर बनाने का प्रयास किया है”।।

निवर्तमान डीजीपी ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सभी पुलिस कर्मियों को याद किया। उन्होंने कहाँ कि असम पुलिस की सेवा के दौरान शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों को मैं सलाम और सम्मान करता हूँ।।

हर पुलिस कर्मी से मेरा अनुरोध है कि अपने नए डीजीपी का हर संभव तरीके से समर्थन करें। उन्होंने सभी मीडियाकर्मियों और राज्य के लोगों को सेवा करने का अवसर देने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!