Bikaner update Ministery of Woman and child development ministry of agriculture and farmers welfare Ministry of Art And Culture

गोवा से आए विद्यार्थी दल ने आरसीईटी  और नाबार्ड  द्वारा  ग्रामीण महिलाओं को  आत्म निर्भर और स्वरोजगार  उपलब्ध कराने के प्रयासों का किया अवलोकन ! देखे विडियो

*गोवा से आए विद्यार्थी दल ने आरसीईटी  और नाबार्ड  द्वारा  ग्रामीण महिलाओं को  आत्म निर्भर और स्वरोजगार  उपलब्ध कराने के प्रयासों का किया अवलोकन*


बीकानेर।  गोवा से आए 14 विद्यार्थियों सहित 16 सदस्यीय  दल ने  आज बीकानेर के आरसीईटी सेंटर में नाबार्ड और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं महिलाओं की आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक एसबीआई बैंक बीकानेर वाई एन व्यास ने बताया कि  इसके साथ ही आज भारत  तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मरुधर ग्रामीण बैंक का एक रथ भी छतरगढ़ की ओर रवाना किया गया है जो कि वंचित ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा की जानकारी उपलब्ध कराएगा।

साथ ही साथ साइबर फ्रॉड के विषय में बताते हुए फाइनेंसियल ट्रेनिंग देने का प्रयास करेगा।
इस अवसर पर उपस्थित नाबार्ड मैनेजर रमेश तांबिया ने बताया कि डॉन बॉस्को पणजी गोवा से14 विद्यार्थियों और 2 फैकल्टी सदस्यों का ये दल आरसीआईटी नाबार्ड के कार्यों के अवलोकन के लिए यहां आया है, जिसके माध्यम से ग्राउंड लेवल पर सामाजिक उत्थान एवं महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी  उन्हें दी गई हैं इस दल ने  ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से संवाद स्थापित कर   जाना कि किस प्रकार राजीविका मार्ट के माध्यम से घर में बंद महिलाओं को हाथ के हुनर के कारण स्वरोजगार बनाकर   आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ।  आरसीटीई की फैकल्टी  सना ने बताया कि इस ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का उद्देश्य ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है ।गोवा के दल में आई सोशल वर्क डिपार्टमेंट की फैकल्टी नेहा ने बताया कि यहां उन्होंने देखा कि किस प्रकार नाबार्ड तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राजस्थान की महिलाओं को घुंघट से बाहर जाकर सिलाई से कंप्यूटर तक में प्रवीण बनाया गया है।  संस्थान में सिलाई सीख रही सागर गांव की प्रशिक्षणार्थी रूपमती ने बताया कि इस माध्यम से वे आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हुई है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!