Bikaner update DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS INTERNATIONAL NEWS SOUTH ASIA INTELLIGENCE TERRORISME ACTIVITIES

बीकानेर वासी हो जाए सावधान ! ईरानी नागरिक पुलिस की गिरफ्त में, अलर्ट जारी ! देखे ख़बर

बीकानेर में छद्म नामों से रह रहे तीन ईरानी नागरिक ड्रग्स और 8 देशों की 10 लाख कीमत की मुद्रा के साथ पुलिस की गिरफ्त में, स्थानीय व्यापारियों के साथ करते थे धोखाधड़ी


बीकानेर। बीकानेर के नाल थाना इलाके से पुलिस ने छद्म नामों से रह रहे तीन ईरानी नागरिकों को गिरफ्त में लिया है। यह तीनों ईरानी नागरिक छद्म नामों से फर्जी आधार कार्ड बनाकर भारत में रह रहे थे।
इस संदर्भ में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने TIN NETWORK को बताया कि पुलिस को नापासर इलाके में एक शिकायत दर्ज हुई थी कि एक स्थानीय व्यापारी के यहां तीन लोगों ने कुछ दैनिक उपयोग का सामान मांगा जो कि बाहरी नागरिक लग रहे थे। उन्होंने सामान लेने के बाद भारत की पुरानी करेंसी से पेमेंट करने की कोशिश की, जब उन्हें बताया गया कि यह करेंसी अब भारत में नहीं चलती तो उन्होंने नई करेंसी के नोट निकाले और नोट देते समय कुछ नोट्स व्यापारी के चुपके से लेकर धोखाधड़ी का प्रयास किया।
शिकायत होने पर पुलिस ने मामले की छानबीन की। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि यह तीनों नागरिक ईरान के रहने वाले हैं जो कि हाथ की सफाई से सीधे साधे व्यापारियों को धोखा देने का कार्य करते हैं। यह भारत की पुरानी करेंसी दिखला कर बातों में उलझा कर व्यापारियों से धन चुरा लेते हैं। इन पर कार्यवाही के दौरान पुलिस को पता चला कि यह छद्म नामों से रह रहे थे तथा इनके आधार कार्ड भी फर्जी थे।इनके पास दिल्ली की गाड़ी है और अलग-अलग नंबरों की नंबर प्लेट भी इनके पास बरामद हुई है ।इन नागरिकों से अफीमऔर गांजा जैसे मादक पदार्थ भी प्राप्त हुए है। इसके अलावा इन नागरिकों से आठ अलग-अलग देशों की करेंसी जिनमे डॉलर, यूरो,कुरियन करंसी शामिल है लगभग 10 लाख कीमत की बरामद हुई हैं।इसके साथ ही सितंबर अक्टूबर में टूरिस्ट वीजा पर भारत आए इन सभी नागरिकों का वीजा एक्सपायर हो चुका है। अब यह फर्जी आधार कार्ड बनाकर भारत में निवास कर रहे हैं। इनमे शहरयाम जैक सलमान नाम से इमरान अब्बास होशियार नाम से तथा अहमद अहमद नाम से यहां मंगलम होटल में निवास कर रहे हैं। होटल में इन्होंने सलमान नाम की फेक आईडी और दिल्ली का पता दर्ज करवाया है।इन सभी नागरिकों से पुलिस द्वारा ज्वाइंट इंटेरोगेशन की जा रही है तथा एंबेसी को भी इनकी गिरफ्तारी की सूचना प्रेषित की गई है। साथ ही बॉर्डर इलाका लगने के कारण पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और अन्य राज्यों से भी सूचना साझा की गई है कि यदि अगर इन्होंने कहीं और भी इस प्रकार का फ्रॉड किया है तो उसकी जानकारी प्राप्त हो सके।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!