Home » रोटरी क्रिकेट टूर्नामेंट के दो मैचों में कैलाश कुमावत व सिद्धार्थ सारडा रहे मेन ऑफ द मैच
Bikaner update

रोटरी क्रिकेट टूर्नामेंट के दो मैचों में कैलाश कुमावत व सिद्धार्थ सारडा रहे मेन ऑफ द मैच

रोटरी क्रिकेट टूर्नामेंट के दो मैचों में कैलाश कुमावत व सिद्धार्थ सारडा रहे मेन ऑफ द मैच

रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के तत्वाधान में चल रही रोटरी भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में आज तीसरे दिन खेले गए।

क्लब सचिव प्रेम जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की मरुधरा कप्तान अमित नवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, मैच में मरुधरा किंग्स ने निर्धारित 15 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए जिस में सर्वाधिक रन शकील अहमद ने 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 15 बॉल पर 30 रन बनाए और कैलाश कुमावत ने 20 बॉल पर 27 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स रोटरेक्ट की टीम मात्र 89 रन ही बना पाई रोटरेक्ट की टीम से सर्वाधिक महावीर राठी ने 37 रन बनाए मैच के मैन ऑफ द मैच रहे कैलाश कुमावत, बेस्ट फिल्डिंग अवार्ड विजेता रहे अंबुज गुप्ता।

कॉर्डिनेटर राहुल महेश्वरी व मैनेजर रूपिन कल्याणी ने और जानकारी देते हुए बताया की आज दिन में खेले गए दूसरे मैच में सिटी पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीकानेर लॉयन की टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए दशकों से यह मैच जीत लिया जिसमें सिद्धार्थ ने नाबाद 38 रन और विनर विनम्र बोथरा ने नाबाद 30 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश कराया। मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सिद्धार्थ सारडा।

क्रिकेट टूर्नामेंट चेयरमैन पदम बोथरा ने टूर्नामेंट व इसके फाइनल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों खेले गये सभी मैचों में रेटिंग के आधार पर बीकानेर संभाग में रोटरी बीकानेर व रोटरी मरुधरा दोनो ही टीम फाइनल में आ गई, जिनका रोमांचित कांटे की टक्कर का मुकाबला अब होगा। दोपहर 11:00 बजे रोटरी भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में रोटरी मरुधरा व रोटरी बीकानेर के खिलाड़ियों के बीच फाइनल खेला जाएगा।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate »
error: Content is protected !!