Home » बजट से बीकानेर को उम्मीद:पीबीएम अस्पताल के कायापलट की उम्मीद, शहर में सरकारी कॉलेज की डिमांड हो सकती है पूरी
Politics Rajasthan update

बजट से बीकानेर को उम्मीद:पीबीएम अस्पताल के कायापलट की उम्मीद, शहर में सरकारी कॉलेज की डिमांड हो सकती है पूरी

बजट से बीकानेर को उम्मीद:पीबीएम अस्पताल के कायापलट की उम्मीद, शहर में सरकारी कॉलेज की डिमांड हो सकती है पूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट से बीकानेर को बड़ी उम्मीदें है। यहां पीबीएम अस्पताल के कायापलट के साथ ही शहर में मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। वहीं, शहरी क्षेत्र में एक सरकारी कॉलेज को लेकर भी उम्मीद की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में किसान और बेरोजगार भी मुख्यमंत्री की ओर ताक रहे हैं। बीकानेर के हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए पैकेज की उम्मीद की जा रही है। शुक्रवार को बजट भाषण शुरू होने के साथ ही बीकानेर में घोषणाओं का इंतजार होता रहा। मुख्यमंत्री ने पुराना भाषण ही पढ़ दिया तो स्थानीय लाेग भी निराश हुए।

पीबीएम अस्पताल के कायापलट को लेकर ज्यादा उम्मीद की जा रही है। यहां मेडिसिन विभाग के लिए नया भवन बन रहा है लेकिन एक नए अस्पताल परिसर की आवश्यकता जताई जा रही है। बीकानेर मेडिकल कॉलेज को इस बार बड़ा बजट मिलने की उम्मीद है। वहीं इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के साथ ही नया सिंचाई क्षेत्र खोलने की मांग है। इंदिरा गांधी नहर की अनूपगढ़ ब्रांच के बाद से आगे तक मरम्मत का कार्य अर्से से नहीं हुआ। बीकानेर सहित किसी भी क्षेत्र में नया सिंचाई क्षेत्र नहीं खोला गया है। पिछले पंद्रह वर्ष की इस डिमांड को लेकर किसान उम्मीद लगाए हुए हैं।

बीकानेर पश्चिम में नया महाविद्यालय खोलने की मांग भी अर्से से उठ रही है। दरअसल, सरकारी कॉलेज के नाम पर बीकानेर में सिर्फ डूंगर और एमएस कॉलेज हैं। ये दोनों बीकानेर पूर्व में है, जबकि पश्चिम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय है। खासकर लड़कियों के लिए अलग कॉलेज की घोषणा इस बजट में हो सकती है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate »
error: Content is protected !!