Bikaner update

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पर खर्च होंगे 20 करोड़ रुपए:ट्रोमा सेंटर में खुलेगी नई इमरजेंसी युनिट, बीकानेर पश्चिम में गर्ल्स कॉलेज MDV कॉलोनी में, मुक्ता प्रसाद में थाना

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पर खर्च होंगे 20 करोड़ रुपए:ट्रोमा सेंटर में खुलेगी नई इमरजेंसी युनिट, बीकानेर पश्चिम में गर्ल्स कॉलेज MDV कॉलोनी में, मुक्ता प्रसाद में थाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट से बीकानेर को बड़ी उम्मीदों में कुछ पूरी हुई और अधिकांश अधूरी रह गई। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर करीब बीस करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि श्रीकोलायत में फल मंडी की घोषणा की गई है। बीकानेर पश्चिम में सरकारी कॉलेज की उम्मीद पूरी हो गई है। इसके अलावा मुक्ता प्रसाद नगर की चौकी को थाने में अपग्रेड कर दिया गया है।

शहरी क्षेत्र में एक सरकारी कॉलेज को लेकर भी उम्मीद पूरी हो गई है। बीकानेर के हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए पैकेज की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। पीबीएम अस्पताल के कायापलट को लेकर ट्रोमा सेंटर पर बीस करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की गई है। ट्रोमा सेंटर पर अब एक और बिल्डिंग तैयार हो सकती है। साथ ही कई अत्याधुनिक उपकरण भी लगेंगे। नई वेंटीलेटर मशीने भी बीकानेर के ट्रोमा सेंटर पर आएगी। बीकानेर के अलावा श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर की मांग उठ रही है।

यहां मेडिसिन विभाग के लिए नया भवन बन रहा है लेकिन एक नए अस्पताल परिसर की आवश्यकता जताई जा रही थी। बीकानेर मेडिकल कॉलेज को इस बार बड़ा बजट मिलने की उम्मीद पहले से थी। वहीं इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के साथ ही नया सिंचाई क्षेत्र खोलने की मांग है। इंदिरा गांधी नहर की अनूपगढ़ ब्रांच के बाद से आगे तक मरम्मत का कार्य अर्से से नहीं हुआ। बीकानेर सहित किसी भी क्षेत्र में नया सिंचाई क्षेत्र नहीं खोलने की डिमांड पर ध्यान नहीं दिया गया।

बीकानेर पश्चिम में नया महाविद्यालय खोलने की मांग भी अर्से से उठ रही है। दरअसल, सरकारी कॉलेज के नाम पर बीकानेर में सिर्फ डूंगर और एमएस कॉलेज हैं। ये दोनों बीकानेर पूर्व में है, जबकि पश्चिम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय है। लड़कियों के लिए अलग कॉलेज की घोषणा की डिमांड अब पूरी हो गई है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!