Home » मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गाढ़वाला और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीकुंड सागर का निरीक्षण
Bikaner update Rajasthan Gov news

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गाढ़वाला और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीकुंड सागर का निरीक्षण

बीकानेर। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार शर्मा ने महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गाढ़वाला और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीकुंड सागर का निरीक्षण करते हुए “गुड़ टच बैड टच” विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यापकों और छात्र छात्राओं से इस संबंध में चर्चा की। शनिवार को विद्यालयों में “नो बैग डे” के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए शर्मा ने संस्था प्रधानों और शिक्षकों से राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम एप्प की जानकारी ली। साथ ही विद्यार्थियों के जनाधार बनवाने और स्कूल यूनिफॉर्म वितरण की सघन जानकारी ली। इसके अलावा उक्त दोनों विद्यालयों से ट्रांसपोर्ट वाउचर के संबंध में पूर्ण जानकारी लेते हुए इसके महत्व पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान समग्र शिक्षा, बीकानेर के सहायक परियोजना समन्वयक कृष्ण मोहन शर्मा भी साथ रहे। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम में कम सिक्के अर्जित करने पर संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate »
error: Content is protected !!