Home » वूलन एक्सपो में दस वर्ष से कम आयु के बच्चों का वूलन फैशन शो आयोजित
Bikaner update

वूलन एक्सपो में दस वर्ष से कम आयु के बच्चों का वूलन फैशन शो आयोजित


बीकानेर, 11 फरवरी। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, तथा केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड की ओर से ग्रामीण हाट में चल रहे 10 दिवसीय वूलन एक्सपो के दौरान शनिवार को बच्चों का वूलन फैशन शो आयोजित हुआ। इस दौरान 10 वर्ष से कम उम्र के 40 से अधिक बच्चों ने ऊनी उत्पाद पहन कर रैम्प वॉक किया और ऊनी उत्पादों का प्रदर्शन किया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने 50 स्टॉल्स व उनके विशेष ऊनी उत्पादों यथा कश्मीरी स्टॉल्स व पशमीना आदि के बारे में जानकारी दी।
फैशन शो के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने फैशन शो के प्रतिभागी बच्चों के प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए। बच्चों से बातचीत की।
गोदारा ने बताया कि वूलन एक्सपो के नौवें दिन ग्राहकों द्वारा उत्साह से ऊनी उत्पादों खरीदारी की गयी तथा राजस्थानी थाली में देशी खाने के साथ फूड जोन में कॉन्टीनेन्टल भोजन का भी लुत्फ उठाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व उद्योग प्रसार अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि वूलन एक्सपो का समापन समारोह रविवार को होगा। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा स्टॉलधारकों, प्रतिभागियों व अन्य सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा। मंच संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मेला प्रभारी व सहायक निदेशक अतुल शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शेर सिंह तंवर, युगेश दत गौड़, रविन्द्र कुमार स्वामी, पंकज तेजी, रचना कुमारी व श्री मनीष सुधार आदि उपस्थित थे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate »
error: Content is protected !!