बाबा साहेब की प्रतिमा को उखाड़ने से समाज का एक वर्ग क्षुब्ध : गोडू वासियों ने जगह जगह कराया विरोध दर्ज, देखें मामला
बीकानेर। बज्जू के गोडू में मंडी चौराहे पर स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौराहे पर लगी उनकी प्रतिमा को कुछ लोगों द्वारा उखाड़ फेंका गया।
जिसके बाद गोडू के निवासियों ने क्षुब्ध होकर पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सन 2018 में गांव के एक वर्ग ने मिलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा इस चौराहे पर स्थापित कर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से इसे सर्किल रूप में जागृत करने की मांग भी रखी थी।
पुलिस और प्रशासन को दी गईं ज्ञापन प्रति इस प्रकार
जिसकी कानूनी प्रक्रिया चलायमान थी लेकिन समाज के एक अन्य वर्ग द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को उखाड़ कर फेंक दिया गया जो लंबे समय से बज्जू पुलिस थाने में पड़ी है। इस कार्य को अंजाम देने वाले मुलजिम को धारा 107 व 16 में पाबंद भी किया गया। इसके बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसको लेकर समाज के लोगों में भारी रोष है तथा शीघ्र कार्यवाही ना होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि अब इस सर्किल पर अमृता देवी की प्रतिमा बनाकर लगा दी गई है।

Add Comment