बीकानेर ।जिला परिषद द्वारा 1999 में शिक्षक भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति के अभ्यर्थियों के लंबित प्रकरण को लेकर पूर्व में बनी कार्यकारिणी का आज लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित पार्क में विशेष बैठक आयोजित कर विस्तार किया गया है। जिसमें संयोजक पद पर डॉ.विजय आचार्य, अध्यक्ष पद पर पंकज आचार्य, संरक्षक धनाराम नायक, महासचिव इन्द्र कुमार जोशी, उपाध्यक्ष धूडाराम, सचिव श्रीमती संगीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष इंद्र कुमार शर्मा एवं प्रचार सचिव अशोक मारू को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है। इसके अलावा हरिशंकर पवार,राकेश कुमार जोशी, श्रीमती संतोष श्रीमाली, श्रीमती अलका श्रीमाली, राजेश पारीक,आनंद कुमार पांडे,रामनाथ प्रजापत, नरेंद्र खत्री, सुरेंद्र शर्मा, श्रीमती मुन्नी देवी, इंद्राज सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह जानकारी देते हुए महासचिव इन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि पुनर्गठित कार्य समिति बीकानेर जिला परिषद के 1999 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रकरण को लम्बे समय से संघर्ष कर रही है वर्तमान में जिला परिषद से अनापत्ति प्राप्त हो गयी है अब शिक्षा निदेशालय में प्रकरण लंबित है इस हेतु शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला को भी समय समय पर अवगत करवाया गया है उन्होनें चयनित बेरोजगार शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि उनके लिए राज्य सरकार की ओर से उचित निर्णय किया जाएगा।
Add Comment