- चर्चा में गहलोत सरकार के मंत्री की नसीहत, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का आरटीडीसी को सुझाव, बीयर बेचो, फिर देखो कमाल… ! आमदनी बढ़ाने का बता डाला ज़बरदस्त फंडा, शादी-ब्याह में बीयर बेचो- दुकाने खुलवाओ, वायरल होने लगा वीडियो- विपक्ष के निशाने पर मंत्री
गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) को आमदनी बढ़ाने के लिए बीयर बेचने पर ज़ोर देने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि बीयर ज़्यादा से ज़्यादा बेचने से इतना धन आएगा कि उसकी गिनती नहीं होगी। खाचरियावास का ये बयान मंगलवार को जयपुर स्थित होटल ख़ासाकोठी के रिनोवेशन कार्य के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान दिया।
कार्यक्रम में खाचरियावास के अलावा पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और आरटीडीसी के चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे। इधर, मंत्री खाचरियावास की बीयर बेचने की पैरवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है और वे विपक्षी दलों के नेताओं के भी निशाने पर हैं।
‘पीने-पिलाने के लिए ही था आरटीडीसी’
मंत्री खाचरियावास ने अपनी बहन के विवाह का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस वक्त भैरोंसिंह शेखावत मुख्यमंत्री हुआ करते थे। वे खुद उनके पिता से कहते थे कि बरात आरटीडीसी के गणगौर होटल में रुकवाओ, यहां सभी तरह के इंतज़ाम हैं। तब आरटीडीसी पीने और पिलाने के लिए ही जाना जाता था। होटल गणगौर का भी खूब नाम हुआ करता था। यहां पीने वाले ही आते हैं। सारी व्यवस्थाएं यहां मिल जाती हैं।
‘बीयर बेचो, काम यूं ही चल जाएगा’
मंत्री खाचरियावास ने पर्यटन मंत्री और आरटीडीसी चेयरमेन से कहा कि पहले तो आरटीडीसी ही बीयर बेचा करती थी। अब भी अगर आप बीयर बेचने लगोगे तो आपका काम यूं ही चल जाएगा। इतना पैसा आएगा कि गिनती ही नहीं होगी। अगर ऐसा हो जाए कि बीयर सिर्फ आरटीडीसी ही बेचेगी और सभी होटलों के बाहर बीयर की दुकाने आ जाएँ तो इस पर विचार कर लो। शादी-ब्याह के लिए बीयर देना चालू करो।

Add Comment