Home » OYO में बुक किया कमरा, जब वहां पहुंचे तो हुआ कुछ ऐसा, होटल में हुई पिटाई और बाहर भी
crime

OYO में बुक किया कमरा, जब वहां पहुंचे तो हुआ कुछ ऐसा, होटल में हुई पिटाई और बाहर भी

OYO में बुक किया कमरा, जब वहां पहुंचे तो हुआ कुछ ऐसा, होटल में हुई पिटाई और बाहर भी
बिलासपुर के ‘ओयो’ (OYO Hotel) होटल में ठहरे दो दोस्तों ने जब होटल से अपने पैसे वापस मांगे तो होटल के कर्मचारियों ने कथित तौर पर उनकी पिटाई की. पुलिस ने बताया कि संदीप कुमार और विकास नाम के दो दोस्तों ने शिकायत दर्ज करवाई है. इसके मुताबिक घटना 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ‘हैप्पी स्टे ओयो होटल’ में हुई.
पुलिस शिकायत में कहा गया है कि रात नौ बजे दोनों दोस्त होटल के अपने कमरे में पहुंचे (चेक इन) और रात करीब 11.30 बजे बिजली कट गई. जब रात एक बजे तक बिजली नहीं आई तो संदीप कुमार ने होटल के कर्मचारियों से संपर्क किया. कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि सुबह तक बिजली नहीं आएगी.

कर्मचारियों ने हमें कमरे में बंद कर दिया
संदीप कुमार ने शिकायत में कहा, “इस पर हमने मांग की कि हमारे पैसे वापस किए जाएं, जिसके बाद बहस हुई और कर्मचारियों ने हमें पीटा और कमरे में बंद कर दिया.”

सुनसान जगह पर ले गए और…
पीड़ित ने संदीप कुमार ने कहा, “बाद में, तीन कर्मचारी- सोनू, मोनू और राहुल बंदूक दिखाकर हमें जबरन एक सुनसान जगह पर ले गए और फिर से पीटा. घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वे वहां से चले गए.”
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद, आईपीसी की धारा और शस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत बिलासपुर थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. बिलासपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राहुल देव ने बताया, “हमने आरोपियों की पहचान कर ली है लेकिन वे फरार हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate »
error: Content is protected !!