Bikaner update

बीकानेर! सब डिवीजन के बकाया 3871 उपभाेक्ताओं की सूची तैयार की:बिजली बिलाें के बड़े बकायदाराें से वसूली का जिम्मा अब विजिलेंस टीम को सौंपा

सब डिवीजन के बकाया 3871 उपभाेक्ताओं की सूची तैयार की:बिजली बिलाें के बड़े बकायदाराें से वसूली का जिम्मा अब विजिलेंस टीम को सौंपा
जिले भर में अब विजिलोंस की टीम बिजली के बड़े बकायदाराें से वसूली करेगी। टीम के अधिकारी सहायक अभियंता काे साथ लेकर संबंधित बकायादाराें के पास पहुंचेंगे। रुपए जमा नहीं करवाने वाले बकायादार का कनेक्शन काट दिया जाएगा। विद्युत निगम ने पांच सब डिवीजन में ऐसे 3871 कनेक्शन काे चिन्हित किया हैं। इन सभी पर एक लाख रुपए से अधिक की राशि बकाया है।इन बकायादाराें से 7 कराेड़ 50 लाख रुपए की वसूली के लिए पांच टीमाें का गठन किया है। जिले में नाेखा ओएनडम, पांचू में 743, ग्रामीण में 407, डूंगरगढ़ फर्स्ट में 360, डूंगरगढ़ सैकेंड में 711, ऊपनी में 822 और काेलायत में 828 कनेक्शन धारकाें से साढ़े सात कराेड़ रुपए से अधिक की राशि वसूलनी है। ग्रामीण एसई आरएस मीणा ने बताया कि एक्सईएन विजिलेंस, तीन एईएन, एक एईएन रिकवरी समेत पांच अधिकारियाें की टीमाें काे सब स्टेशन वाइज बकायादाराें की सूची उपलब्ध करवा दी गई हैं। कनेक्शन काटने के लिए निर्देश दिए है।
फैक्ट फाइल

कृषि उपभाेक्ता 56568
बकाया 240 कराेड़ रुपए से अधिक
इस साल वृद्धि 47 कराेड़ 40 लाख 63 हजार
घरेलू उपभाेक्ता 3 लाख 76 हजार 458
बकाया 446 कराेड़ से अधिक
इस साल वृद्धि 70 कराेड़ 84 लाख 41 हजार

240 कराेड़ से अधिक राशि है बकाया
जिले में 56 हजार 568 कृषि उपभाेक्ताओं है। यहां से 240 कराेड़ रुपए से अधिक बकाया की वसूली के लिए विद्युत निगम के अधिकारी इन दिनाें जिले के 14 सबडिवीजन में राेजाना कनेक्शन काटने के साथ ट्रांसफार्मर उतारने में जुटे हैं। राेजाना 120 कनेक्शन काटे जा रहे हैं। निगम ने कैटेगिरी वाइज बकायादाराें की लिस्ट तैयार कर रखी है। 129 कनेक्शन वे हैं, जिन पर पांच लाख से ज्यादा बकाया है। जिले के 14 सबडिवीजन में नाेखा, श्रीडूंगरगढ़, काेलायत, नापासर, बज्जू क्षेत्र में कृषि उपभाेक्ताओं की सबसे ज्यादा राशि बकाया है। ऐसे में निगम अधिकारियाें से वसूली के लिए सबसे ज्यादा फाेकस इन्हीं एरिया में कर रखा है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!