सोनू निगम बीकानेर में:बॉलीवुड सिंगर दिल्ली फ्लाइट से आए बीकानेर
सोनू निगम बुधवार सुबह दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से बीकानेर आए थे। यहां होटल स्टाफ ही उन्हें रिसीव करने पहुंचा था, जिनके साथ वो बिना किसी खास तामझाम के एक सामान्य गाड़ी में होटल के लिए रवाना हो गए। बीकानेर के नाल में स्थित इस एयरपोर्ट से वे कार से करीब बीस किलोमीटर दूर स्थित होटल पहुंचे। होटल स्टाफ ने उनका स्वागत किया। नाल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने सोनू के साथ सेल्फी ली। भाजपा नेता जतिन सहल भी अपने मित्र को लेने गए थे। अचानक सोनू निगम के मिलने पर उनका स्वागत किया। जतिन ने सोनू को बीकानेर के बारे में जानकारी भी दी।सोनू निगम ने बुधवार शाम को ही एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें “महामृत्युंजय मंत्र” का एक वीडियो है। इस वीडियो में स्वयं सोनू निगम नजर आ रहे हैं। सोनू ने लिखा है कि इस शिवरात्रि महामृत्युंजय मंत्र” की शक्ति का अहसास करना चाहिए। उनकी ये पोस्ट महज दो घंटे में सत्तर हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे।

Add Comment