Bikaner update

व्याख्याताओं के लिए अच्छी खबर:वाइस प्रिंसिपल पदों की डीपीसी 17 फरवरी को होगी, 10 हजार व्याख्याताओं को मिलेगा प्रमोशन

व्याख्याताओं के लिए अच्छी खबर:वाइस प्रिंसिपल पदों की डीपीसी 17 फरवरी को होगी, 10 हजार व्याख्याताओं को मिलेगा प्रमोशन
शिक्षा विभाग में कार्यरत व्याख्याताओं के लिए अच्छी खबर है। वाइस प्रिंसिपल पदों की डीपीसी की तारीख तय हो गई है। 17 फरवरी को अजमेर में वाइस प्रिंसिपल के पदों पर डीपीसी की बैठक होगी। शिक्षा सत्र 2022-23 की इस डीपीसी में शिक्षा विभाग में कार्यरत करीब 10 हजार व्याख्याताओं को वाइस प्रिंसिपल पदों पर प्रमोशन का लाभ मिलेगा। दरअसल, राज्य सरकार ने पिछले साल माध्यमिक स्तर के सभी स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत कर प्रिंसिपल के अलावा वाइस प्रिंसिपल के 12421 पद स्वीकृत किए हैं।माध्यमिक स्कूलों के खत्म होने से शिक्षा विभाग में अब एचएम का पद भी समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में वाइस प्रिंसिपल के सभी पदों को डीपीसी से भरने का प्रावधान रखा गया है। वाइस प्रिंसिपल पदों पर केवल व्याख्याताओं की ही पदोन्नति होनी है। लेकिन विभाग द्वारा दो हजार से अधिक हेड मास्टर सेकेंडरी स्कूल के पद समाप्त कर उनका नाम वाइस प्रिंसिपल कर उन्हें वाइस प्रिंसिपल पदों पर लगा दिया गया है। अब 2022-23 की वाइस प्रिंसिपल की डीपीसी में लगभग 10,000 व्याख्याताओं को ही प्रमोशन मिलेगा। उधर, वाइस प्रिंसिपल घोषित किए गए हेड मास्टर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल पदों पर 2022-23 की डीपीसी की मांग को लेकर मंगलवार को पैदल जयपुर रवाना हुए हैं। ये 21 फरवरी को विधानसभा का धेराव करेंगे।
सेकंड ग्रेड और ग्रेड थर्ड शिक्षक होंगे निराश
वाइस प्रिंसिपल के शतप्रतिशत पदों को डीपीसी से भरने से सेकंड ग्रेड और तृतीय श्रेणी शिक्षक निराश होंगे। दरअसल, यह शिक्षक एचएम की तर्ज पर 50% पदों पर सीधी भर्ती की मांग कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में 16 नवंबर तक इस मसले पर शिक्षकों से सुझाव भी मांगे गए। अनेक शिक्षकों ने अपने अपने सुझाव भेजे। सेकंड ग्रेड और तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने एचएम पदों की तरह ही वाइस प्रिंसिपल के पदों पर 50% सीधी भर्ती और 50% पदोन्नति का सुझाव भेजा था। वही व्याख्याताओं ने इन पदों को पदोन्नति से भरने का सुझाव दिया।
राज्य में वाइस प्रिंसिपल पद पर सीधी भर्ती और प्रमोशन का प्रावधान रखना चाहिए ताकि सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड शिक्षकों को लाभ हो सकें। -रवि आचार्य,
अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री, शिक्षक संघ राष्ट्रीय
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा व कैबिनेट द्वारा पारित नियम में उप प्राचार्य के सभी पदों को पदोन्नति से भरने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग को उसी के अनुरूप कार्य कर रहा है।-गिरधारी गोदारा, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसला ‌

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!