Home » Bikaner! सड़कें नहीं बनाई तो आन्दोलन की चेतावनी:पूर्व विस में 62 सड़कों में से 8 के ही काम शुरू हुए, कांग्रेसियों ने एडिशनल चीफ इंजी. को घेरा
Bikaner update

Bikaner! सड़कें नहीं बनाई तो आन्दोलन की चेतावनी:पूर्व विस में 62 सड़कों में से 8 के ही काम शुरू हुए, कांग्रेसियों ने एडिशनल चीफ इंजी. को घेरा

सड़कें नहीं बनाई तो आन्दोलन की चेतावनी:पूर्व विस में 62 सड़कों में से 8 के ही काम शुरू हुए, कांग्रेसियों ने एडिशनल चीफ इंजी. को घेरा
पूर्व विधानसभा में पिछले बजट की 62 सड़कें स्वीकृत हैं,10 करोड़ रुपए का बजट अलग से मिला हुआ है। इसके बावजूद केवल आठ सड़कों का ही काम शुरू हो पाया है। इससे नाराज कांग्रेसियों ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता का घेराव किया और 15 दिन का समय देते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।पिछले बजट 22-23 में पूर्व विधानसभा के लिए एलएक्सजी योजना में 62 सड़कें स्वीकृत हुई थीं, लेकिन काम केवल आठ सड़कों का ही शुरू हो पाया। इसके अलावा सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपए अलग से भी मिले पर उनका भी काम शुरू नहीं हुआ। इससे नाराज कांग्रेसी नेता बुधवार को पीडब्ल्यूडी पहुंचे और एड. चीफ सुनील कालानी का घेराव किया। एक्सईएन, एईएन का बुलाया गया और जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सड़कों के वर्कआर्डर जारी कर दिए गए हैं।जल्दी ही काम शुरू होगा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के इंचार्ज सलीम भाटी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता आनंदसिंह सोढ़ा, शहजाद भुट्‌टा, माशुक अहमद, मनोज बिश्नोई, दिलीपसिंह भाटी के शिष्टमंडल ने एडिशनल चीफ को 15 दिन का समय दिया और आन्दोलन की चेतावनी दी। एड. चीफ ने मई तक सभी सड़कों का काम पूरा करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि पूर्व विधानसभा से भाजपा की सिद्वीकुमारी विधायक है। माना जा रहा है कि इसी कारण सड़कों के निर्माण में ढिलाई बरती जा ही है। एलएक्सजी योजना में 161 सड़कें स्वीकृत हुई थी जिनमें से 62 ही पूर्व को और 99 पश्चिम विधानसभा को मिली जहां से कांग्रेस के डॉ. बीडी कल्ला विधायक और सरकार के शिक्षा मंत्री हैं। पश्चिम विधानसभा में अधिकांश सड़कों का काम हो चुका है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate »
error: Content is protected !!