DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS

सलमान को धमकी भरा ईमेल गोल्डी बराड़ ने भेजा था:मुंबई पुलिस ने कहा- इंटरपोल की मदद से यह पता लगाया

सलमान को धमकी भरा ईमेल गोल्डी बराड़ ने भेजा था:मुंबई पुलिस ने कहा- इंटरपोल की मदद से यह पता लगाया

गोल्डी बराड़ (दाएं) सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है।

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल किसी और ने नहीं बल्कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भेजा था। मुंबई पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इस धमकी मामले की जांच के लिए इंटरपोल की मदद ली। गोल्डी बराड़ वही कुख्यात अपराधी है जिसका नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में सबसे पहले आया था।

मुंबई पुलिस ने यूके सरकार को लिखा पत्र
मुंबई पुलिस के मुताबिक उसे गोल्डी के यूके में छिपे होने का शक है। मुंबई पुलिस ने ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए यूके सरकार को पत्र भी लिखा है। पुष्टि हुई तो पुलिस गोल्डी को भारत लाने का प्रयास करेगी। बता दें कि 19 मार्च को सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल को एक धमकी भरा ईमेल मिला था।

उस मेल में लिखा था, ‘तेरे बॉस सलमान से गोल्डी बराड़ को बात करना है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो सलमान ने देख ही लिया होगा। अगर नहीं देखा है तो उससे बोल देना कि इंटरव्यू जरूर देख ले। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस-टु-फेस बात करना है तो वो भी बता देना। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।’

गोल्डी बराड़ फिलहाल यूके में छिपा है। मुंबई पुलिस उसे भारत लाने की पूरी कोशिश कर रही है।

गोल्डी बराड़ फिलहाल यूके में छिपा है। मुंबई पुलिस उसे भारत लाने की पूरी कोशिश कर रही है।

पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ दिन पहले वहीं से एक इंटरव्यू के जरिये सलमान खान को धमकी दी थी। इस इंटरव्यू के अगले दिन सलमान के मैनेजर को धमकी भरे ईमेल्स आए थे। सलमान के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ IPC की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया था।

धमकी मिलने के तुरंत बाद सलमान खान के मैनेजर ने गोल्डी और लॉरेंस के खिलाफ बांद्रा पुलिस में FIR दर्ज कराई थी।

धमकी मिलने के तुरंत बाद सलमान खान के मैनेजर ने गोल्डी और लॉरेंस के खिलाफ बांद्रा पुलिस में FIR दर्ज कराई थी।

सलमान को इवेंट्स से बचने की दी गई सलाह
धमकी मिलने के बाद से ही सलमान के घर के बाहर पुलिस की एक पूरी टुकड़ी देखी गई थी। इस मामले को लेकर सलमान के घर वाले काफी चिंतित हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और उनकी टीम को अगले कुछ दिनों के लिए ऑन ग्राउंड इवेंट से बचने के लिए कहा गया है।

पुलिस प्रशासन ने सलमान की जान के खतरे को देखते हुए उनके शेड्यूल में बदलाव की सिफारिश भी की है। सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान अप्रैल में रिलीज होने वाली है। इसके प्रमोशन को लेकर भी नई प्लानिंग करनी पड़ेगी।

सलमान की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उन्हें ऑन ग्राउंड इवेंट्स से बचने की सलाह दी है।

सलमान की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उन्हें ऑन ग्राउंड इवेंट्स से बचने की सलाह दी है।

लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद आया था मेल
15 मार्च को ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था कि उसके मंसूबे सलमान के खिलाफ सही नहीं हैं। जिस दिन एक्टर की सिक्योरिटी हटी, वो दिन सलमान के जीवन का अंतिम दिन होगा।

लॉरेंस ने कहा, ‘सलमान खान का अहंकार रावण से भी ज्यादा है, सिद्धू मूसेवाला भी इतना ही अहंकारी था। मेरा बचपन से बस एक ही गोल है और वो है सलमान खान को मारना। गैंगस्टर का कहना है कि जब मैं चार-पांच साल का था तभी सलमान ने काले हिरण को मार दिया था। बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण की पूजा करते हैं। सलमान ने अपने अपराध के लिए हमारे समाज से माफी तक नहीं मांगी है। उसके लिए मेरे मन में बचपन से ही गुस्सा है।’

लॉरेंस ने आगे कहा कि सलमान ने हमारे समाज को बहुत नीचा दिखाया है। हम उसका अहंकार तोड़ेंगे। अगर उसको बचना है तो हमारे समाज के सामने आकर माफी मांगे। इसके लिए उसे राजस्थान में बिश्नोई समाज के मंदिर ‘जंभेश्वर जी’ में आना होगा। अगर समाज के लोगों ने उसे माफ कर दिया तो फिर मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

लॉरेंस ने 15 मार्च को ABP न्यूज को जेल में रहते हुए इंटरव्यू दिया था। उसी दौरान उसने सलमान को धमकी दी थी।

लॉरेंस ने 15 मार्च को ABP न्यूज को जेल में रहते हुए इंटरव्यू दिया था। उसी दौरान उसने सलमान को धमकी दी थी।

धमकी के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी, 11 जवान साए की तरह साथ रहते हैं
सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।

सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली है।

सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!