आई आई एस में दो दिवसीय ज्वैलरी डिजाईनिंग प्रदर्शनी का आयोजन
वेस्ट मैटीरियल से बनाई आकर्षक डिज़ाईन्स

जयपुर : 1 अप्रैल 2023 आई आई एस विश्वविद्यालय में दो दिवसीय ज्वैलरी डिज़ाईनिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक गुप्ता एवं जयपुर के रानीवाला ज्वैलर्स के को फाउंडर अभिषेक रानीवाला ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर, प्रो टी एन माथुर, रजिस्ट्रार राखी गुप्ता के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ज्वैलरी डिजाईनिंग सीख रही छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रदर्शनी में छात्राओं ने ज्वैलरी के ज़रिए स्क्रैप मेटिरियल, खाद्य सामग्री से बनाई ज्वैलरी स्क्रैप मेटिरियल, खाद्य सामग्री से बनाई ज्वैलरी को खूबसूरती से डिस्प्ले किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से ज्वैलरी डिजाईनिंग की छात्राओं ने नेकलेस, ब्रेसलेट, कानों के झुमके आदि को प्रदर्शित कर अपनी रचनात्मक कला का परिचय दिया। इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने स्क्रैप मेटिरियल जैसे कि टायर, जूट, लेदर, टाईल्स, गोटा पत्ती, कागज़, लकड़ी, इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप आदि का इस्तेमाल कर ज्वैलरी बनाई जिसने अतिथियों सहित आगंतुकों को भी खासा आकर्षित किया। इसी के साथ ही छात्राओं ने ज्वैलरी बनाने में दालचीनी, लौंग, अखरोट, बादाम के साथ साथ माचिस जैसी सामग्रियों का भी इस्तेमाल किया जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस मौके पर प्रदर्शित रिसाइकल्ड ज्वैलरी को काफी पसंद किया साथ ही पेपर ड्राइंग व स्कैचेंज ने भी आए दर्शकों को काफी आकर्षित किया। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों की छात्राओं एवं फैकल्टी मैम्बर्स ने अपने पसंद की ज्वैलरी आर्डर की। इस मौके पर ज्वैलरी डिज़ाईनिंग की हैड डॉ. नीरू जैन ने बताया कि इन स्टूडेन्ट्स को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।

Add Comment