दिल्ली/ जयपुर: जयपुर जे.सी.जी समूह ने राजस्थान दिवस सेलीब्रेट किया। प्रो.अमला बत्रा व डा.राकेश कालरा ने सुन्दर व्यवस्थाएं माइल स्टोन 251 में कर धूमधाम से विभिन्न प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये। डा.दिव्या वालिया ने बताया कि, महिलाओं के मन की सुन्दर अभिव्यक्ति ,हेमजीत मालू जी,सुषमा के के व अमला बत्रा ने टाँक शो में भाग लिया। मालू परिवार द्वारा राजस्थानी गीतों के द्वारा संस्कृति संवहन पर चर्चा करते हुए पुराने दिनों को याद किया।
अमित सुखिजा ने सिमित स्थान व पानी से गार्डनिंग करने की विधा पर प्रजेंटेशन दिया । प्रश्नोत्तरी, गीत संगीत व एक्टीविटी के माध्यम से प्रत्येक सदस्य ने रंगारंग कार्य क्रम में भाग लिया। सम्पूर्ण कार्य क्रम को डा.राकेश कालरा व अमित ने बांधे रखा। रेशमा खान,मीना, पारूल,डा.नेहा,यश,सी.एम.दुबे,शुक्ला,उषा,स्मिता,स्नेहा,नील,
लक्ष्मी, संतोष आदि ने कार्य क्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।

Add Comment