हवाला में खपाने थे 20 लाख के नकली नोट:4 गिरफ्तार, चार दिन पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा था एक आरोपी
बीकानेर

नकली नोट मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है।
बीस लाख रुपए के नकली नोट मामले में जिला पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व 27 मार्च को लूणकरणसर पुलिस ने साहिल पुत्र लियाकत अली को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी दीपचंद सहारण ने बताया कि आईजी ओम प्रकाश और एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई थी। इस टीम ने शुक्रवार को प्रदीप सारस्वत पुत्र राधा किशन सारस्वत, निवासी वार्ड नंबर 21 बामनवाली, संदीप कुमार शर्मा उर्फ सोनू पुत्र बाबूलाल ब्राह्मण निवासी चौधरी कॉलोनी लूणकरणसर और राहुल पुत्र कमल किशोर सारस्वत निवासी कालू को गिरफ्तार किया है।
हवाला कारोबारियों की भी जांच करेंगे: मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी दीपचंद सारण ने बताया कि चार दिन पहले गिरफ्तार साहिल पुत्र लियाकत अली से प्रथम दृष्टया की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हवाला कारोबार में नकली नोट को खपाने की फिराक में थे। इनसे की जाने वाली पूछताछ में सभी तथ्यों की जांच की जाएगी। इतना ही नहीं हवाला कारोबारियों के बारे में भी पड़ताल की जाएगी। फिलहाल कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नकली नोट मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है। उल्लेखनीय है कि 27 मार्च को लूणकरणसर पुलिस ने 20 लाख 8 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए थे। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपियों से बरामद नकली नोट की विभिन्न जांच एजेंसियों से जांच करवाई जा रही है, जिसमें बैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

Add Comment