Home » NSUI के नेता रामनिवास कूकना , छात्रसंघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने डाक्टर्स को फूल देकर काम पर लौटने की अपील की ! पढ़े खबर
Bikaner update

NSUI के नेता रामनिवास कूकना , छात्रसंघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने डाक्टर्स को फूल देकर काम पर लौटने की अपील की ! पढ़े खबर

बीकानेर : एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा के नेतृत्व में आरटीएच के पक्ष में छात्रों ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय से पैदल चलकर बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सामने आरटीएच बिल के विरोध में धरने पर बैठे निजी अस्पताल के चिकित्सकों को गुलाब के फूल देकर धरना समाप्त करने का आग्रह किया
एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की चिकित्सा का अधिकार बिल प्रदेश के आमजन के लिए एक संजीवनी है लेकिन निजी अस्पतालों के चिकित्सक झूठा भ्रम फैलाकर इस बिल का विरोध कर रहे है इसलिए केवल निजी हितों को छोड़कर प्रदेश के आमजन की भावना को ध्यान में रखे इस हेतु गुलाब के फूल देकर धरना समाप्त करने का आग्रह किया
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की चिकित्सा का अधिकार बिल के आने से एक ओर आमजन में ख़ुशी का माहौल है परन्तु निजी अस्पतालों के चिकित्सक इस बिल का विरोध कर रहे है जो आमजन की भावना के पूर्णत: विरोध में है
छात्रसंघ अध्यक्ष हरीराम गोदारा ने कहा की प्रदेश की सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक क्रांति के उद्देश्य से इस बिल को लागु किया है परन्तु निजी अस्पतालों के चिकित्सक बिल का बिना पूर्ण अध्ययन किये ही बिल का विरोध कर रहे है जो पूर्णतः प्रदेश के आमजन के विरुद्ध है
इस अवसर पर संयुक्त सचिव विकास सेवग,कन्हैया जाखड़,जीतेन्द्र भादु सहित छात्र उपस्तिथ थे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!