Home » जिला प्रशासन, शांति एवम अहिंसा प्रकोष्ठ बीकानेर एवम खादी ग्रामोद्योग के संयोजन में खादी ग्लैमर शो के आयोजन, रोटरी रॉयल्स ने निभाई सहभागिता।
Bikaner update

जिला प्रशासन, शांति एवम अहिंसा प्रकोष्ठ बीकानेर एवम खादी ग्रामोद्योग के संयोजन में खादी ग्लैमर शो के आयोजन, रोटरी रॉयल्स ने निभाई सहभागिता।

जिला प्रशासन, शांति एवम अहिंसा प्रकोष्ठ बीकानेर एवम खादी ग्रामोद्योग के संयोजन में खादी ग्लैमर शो के आयोजन, रोटरी रॉयल्स ने निभाई सहभागिता।

खादी को बढ़ावा देने एवम जन जन की खादी में प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कल रविन्द्र रंग मंच बीकानेर में खादी के वस्त्रों को धारण किये बच्चों, महिलाओं और पुरुषों द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया।।

जिला प्रशासन, शांति एवम अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजन में आयोजित इस फैशन शो में एवम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स में सहभागिता निभाई।

संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के साथ क्लब अध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, आगामी अध्यक्ष और इस प्रकल्प के संयोजक रोटे पंकज पारीक, एवम रोटे ज्योति प्रकाश रंगा के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित किया।

अपने संबोधन में संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने सभी को आयोजन के प्रयोजन के विषय मे समझाया एवम सभी से खादी को अपनाने का आग्रह किया।

दिल्ली, जयपुर से आई मॉडल के साथ साथ स्थानीय युवा मॉडल और महिला मंडल के नन्हे बच्चों में खादी धारण कर रैंप वॉक कर इसकी खूबसूरती से सभी को अवगत करवाया।

कार्यक्रम में दशकों से खादी के वस्त्र बना रहे बुनकरों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई एवम महिला संगठनो को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन क्लब साथी रोटे ज्योति प्रकाश रंगा के साथ मशहूर प्रेरक वक्ता सुश्री आसमा नाज जी ने किया।

रोटे राजेश बवेजा, रोटे डॉ पुनीत खत्री, रोटे डॉ विशाल गोड़, रोटे जगदीप ओबेरॉय व अन्य ने सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराई।

रोटरी रॉयल्स के प्रशासन के साथ मिल सदैव इस प्रकार के कार्यों में सहभागिता की संभागीय आयुक्त ने भरपूर सराहना की।

स्नेह, एकजुटता और सौहार्द हमारे परिवार की एकजुटता के परिचायक है, यही बना रहे ऐसी कामना है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!