Jaipur: तमिलनाडु के “सिंघम” लड़ेंगे राजस्थान से चुनाव
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से ” सिंघम” की तैयारी, तमिलनाडु के पूर्व DGP सांगाराम जांगिड़ की नजर बाड़मेर पर, ऑपरेशन बावरिया गैंग’ से सांगाराम जांगीड़ सुर्खियों में आ गए, वीरप्पन के खिलाफ ऑपरेशन में भी काम किया, रोहित शेट्टी ने एस आर जांगिड़ की कहानी पर सूर्यवंशी फिल्म बनाई, इसमें सांगाराम की भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई, तमिल की चर्चित फिल्म “धीरन” उन्हीं पर आधारित थी, बाड़मेर जिले के पहले IPS जो बने थे तमिलनाडु कैडर के आईपीएस, पुलिस में नौकरी के बाद राजनीति में भाग्य आजमाना चाहते है, बाड़मेर के कवास के निवासी है जांगिड़

Add Comment