Home » बीकानेर में महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र की सत्र 2023-25 की नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अयोजित ! पढ़े खबर
Bikaner update

बीकानेर में महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र की सत्र 2023-25 की नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अयोजित ! पढ़े खबर

बीकानेर/ दिल्ली: महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र की सत्र 2023-25 की नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को हंसा गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलन व प्रार्थना के साथ किया गया।कार्यक्रम में अपैक्स से वीरा रश्मीजी सारस्वत इंटरनेशनल डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास एवं वीरा अलका जैन इंटरनेशनल को_डायरेक्टर .महिला सशक्तिकरण…. जिन्होंने अपने उदबोधन से सभी को “कोआर्डिनेशन- कम्युनिकेशन- कोऑपरेशन ” से अपने लक्ष्य को प्राप्त कैसे करे यह बताया।उन्होंने सभी को अपनी सेवा यात्रा से सभी को प्रेरित किया और कहा हमे अपने लक्ष्य हमेशा ऊंचे रखने चाहिये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर सुशीला जी कंवर ने सभी वीरा बहनों को कहा जो कार्य वो कर रहे मानो ये उनके सपनों से मिलते है और वे अप्रत्यक्ष रूप में उनके साथ है।महिला शब्द “मेहनत-हिम्मत- लाजवाब” ये विस्तार उनके द्वारा दिया गया। रेलवे से डीआरएम मैडम स्निग्धा जी श्रीवास्तव की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट की ट्रस्टी वीरा चारु नाहटा ने नई कार्यकारिणी को नए प्रोत्साहन से भर दिया।कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र से प्रबुद्धजन उपस्थित रहे कन्हैयालाल जी बैद,हंसराज जी डागा, डॉ माणक गुजरानी,डॉ विशाल मलिक,जयचंद लाल जी डागा,हेमंत जी सिंघवी, नरेंद्र जी सुराणा,ललीता जी डागा,अनिताजी बैद,निर्मल गहलोत,भंवर सिंह जी,इंदिरा बैद ,शारदा डागा की गरिमामय उपस्थिति रही।स्वागत भाषण केंद्र अध्य्क्ष वीरा रेणु गुजरानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। एवं वीरा डॉ आशु मलिक द्वारा कार्यकाल की रिपोर्ट पीपीटी द्वारा प्रस्तुत की गई। वीरा सीए प्रियंका जैन द्वारा सभी को धन्यवाद दिया।वीरा रजनी नाहटा द्वारा मंच संचालन किया गया।
वीरा रश्मि जी सारस्वत द्वारा नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। वीरा रेणु गुजरानी द्वारा नए 20 नए सदस्य को शपथ दिलाई गई।महावीर इंटरनेशनल फॉउंडेशन ट्रस्ट में वीरा हीरामणि नौलखा एवम वीरा निर्मल गहलोत द्वारा राशि प्रदान की गई एवं MIF सदस्यता ग्रहण की गई।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!