Home » पीटीईटी ऑनलाईन फॉर्म की अंतिम तिथि 15 अप्रेल(प्रदेश में 21 मई को आयोजित होगी परीक्षा): बीकानेर में प्राचार्य, डूंगर महाविद्यालय को बनाया गया समन्वयक
Bikaner update Education Rajasthan Gov news

पीटीईटी ऑनलाईन फॉर्म की अंतिम तिथि 15 अप्रेल(प्रदेश में 21 मई को आयोजित होगी परीक्षा): बीकानेर में प्राचार्य, डूंगर महाविद्यालय को बनाया गया समन्वयक



बीकानेर 10 अप्रेल 2023 । प्रदेश में दो वर्षीय बीएड. एवं चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए/ बीएड एव ंबी.एससी./ बीएड में प्रवेश के लिये राज्य स्तरीय परीक्षा इस बार 21 मई 2023 को आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि इस बार गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा को पीटीईटी परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा दिया गया है। विश्वविद्यालाय के कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी ने बताया विभिन्न जिलों के समन्वयक नियुक्त कर दिये गये हैं। डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि परीक्षा हेतु बीकानेर में प्राचार्य, डूंगर महाविद्यालय को समन्वयक बनाया गया है। डॉ. नाथ ने बताया कि कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण या इस वर्ष परीक्षा देने वाले विद्यार्थी चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड में एवं स्नातक उत्तीर्ण या इस वर्ष स्नातक अंतिम वर्ष में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी उक्त उक्त परीक्षा हेतु पात्र होगें। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रेल रखी गयी है। फॉर्म भरने हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट http://www.ggtu.ac.in के होम पेज पर पीटीईटी विंडो की सहायता ली जा सकती है।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!