बीकानेर। बुधवार को विद्युत रख-रखाव कार्य हेतु प्रातः 6.30 से 10:30 बजे तक घड़सीसर रोड, श्रीराम कॉलोनी, तुलसी विहार कॉलोनी, आर्दश विद्या मन्दिर, बंसत कुंज, आशिष नगर, बाईपास रोड घड़सीसर गांव, खारा इण्डस्ट्रल एरिया, गंगा गार्डन, पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर – देसर चौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Add Comment