भारत की विभिन्न बोलियों की फिल्मों, तथा वेब सीरीज़ का निर्माण करने वाली पहली Entertainment App “STAGE” द्वारा इन दिनों जयपुर के पास शाहपुरा के खोरी गाँव में एक वेब सीरीज़ का shooting की जा रही है… इस वेब सीरीज़ के लेखक और creator हैं, राजस्थान में जन्में एवं मुंबई entertainment industry के लेखक एवं क्रिएटिव डायरेक्टर नितिन गोस्वामी, तथा इसका निर्देशन कर रहे हैं, मुंबई TV इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर धर्मेन्द्र शर्मा….
“बींद बनूंगो घोड़ी चढूंगो” नाम की इस वेब सीरीज में समाज में “सरकारी दामाद की सोच पर व्यंग के माध्यम से एक प्रेम कहानी को दर्शाया गया है. शो की कहानी बहुत से मजेदार और व्यंगात्मक घटनाओं के माध्यम से समाज को ये सन्देश देती है के “पढ़े लिखे काबिल लड़कों को भी अपनाना चाहिए, अपना दामाद बनाना चाहिए… सिर्फ सरकारी नौकरी को ही शादी के लिए सबसे बड़ी चीज़ नहीं माननी चाहिए”

इस वेब सीरीज़ का निर्माण शेखावटी भाषा में किया जा रहा है और इसमें तकनीकी लोगो के अतिरिक्त सभी कलाकार और अन्य लोग, राजस्थान और शेखावटी के ही हैं… शेखावटी भाषा या राजस्थान की किसी ” “बोली” में बनने वाली ये पहली बड़ी वेब सीरीज़ कही जा सकती है, इस वेब सीरीज़ में अंकित भारद्वाज, शब्दिका हरी नारायण शर्मा, अंकित शर्मा, डॉ. घनश्याम बेनीवाल, मनीषा, परिणीता, सुशील नरेरा, आँचल, सरस्वती विकास रावत, राजीव खन्ना, अजय जैन, डॉ. अंजना गोस्वामी, गरिमा, पीहू नरेरा, संजय विद्रोही, विकास पारीक, दीप्ति, विष्णु पारीक, विजय ताम्बी, महेश शर्मा, सीमा, धीरेन्द्र, अभिषेक, सचिन भट्ट, नईम खान आदि हैं।
इस वेब सीरीज़ के निर्माण में खोरी ग्राम पंचायत, सभी ग्राम वासियों तथा स्थानीय और राज्य प्रशाशन का बहुत सहयोग मिला।

Add Comment