Home » मुमताज शेख हुई जयपुर में सम्मानित
Bikaner update

मुमताज शेख हुई जयपुर में सम्मानित

मुमताज शेख हुई जयपुर में सम्मानित

दिल्ली/ जयपुर: शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर में स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी की धर्मपत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती पर आयोजित गांधी दर्शन समागम दो दिवसीय 11-12 अप्रेल कार्यक्रम में सभी बाहर से आए सह संयोजकों को एक बड़ा प्रशंसा पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया इसी भांति बीकानेर से एक जत्था गया जिसमें बीकानेर जिले की सह संयोजक मोहतरमा मुमताज शेख को एक बड़ा प्रशंसा पत्र मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया इस मौके पर संयोजक संजय आचार्य, राजकुमारी व्यास, प्रभारी शेख नजाकत अली, अफसाना पठान, एजाज अहमद पठान, शांति रामावत, रजनी देवी, शमा परवीन, आदि उपस्थित रहे शेख ने सभी आला पदाधिकारियों का आभार आभार व्यक्त किया

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!