*बीकानेर पुलिस थाना जेएनवीसी की बड़ी कार्यवाही नकबजनी की वारदात का मात्र 06 घण्टे मे किया पर्दापाश*
बीकानेर: पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम व श्री हरी शंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्यवाही,01 अभियुक्त को किया गया गिरफतार आरोपी से घटना के बारे मे किया जा रहा है अनुसंधान । आरोपी पूर्व मे भी नकजबनी कि वारदातो में संलिप्त रहा है ।आरोपी से प्रकरण मे चोरी किया माल बरामद ।घटना दिनांक 19.04.2023 को परिवादी श्री मन्नू सरपरा ने दर्ज कराया कि में और मेरी पत्नी सुबह 8 बजे घर बंद कर काम पर चले गये थे। 1 बजे जब हम वापिस आए तो हमारे घर में ताले टूट हुए थे अलमारी में रखा समान अस्त वस्त हो रखा था हमने चक किया तो एक सोना का मंगलशुत्र व एक हजार रुपये नहीं मिल पुरा समान बिखरा हुआ था वगैरा-2 पर प्रकरण संख्या 165 / 2023 धारा 454,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान श्री भानीराम सउनि के द्वारा शुरू किया गया ।
*टीम व कार्यवाही:*- घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमती तेजस्वनी गोतम आईपीएस व श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक शहर श्री हरी शंकर आईपीएस के निर्देशन व श्रीमान वृताधिकारी वृत सदर श्रीमती शालिनी बजाज आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी श्री महावीरप्रसाद पुनि के नेतृत्व में श्री मानीराम सउनि मय थाना स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा अज्ञात आरोपीगणों की तलाश की गई। पूर्व में चौरी के अपराधियों व सदिग्धों से पुछताछ की गई तथा अज्ञात आरोपियो की के संबंध में तकनिकी अनुसंधान किया गया व मुखबिर से जानकारी प्राप्त की गई तथा जानकारी आधार पर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सदिग्ध मुल्जिम करण वाल्मिकी को दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया है। मुल्जिम को पेश अदालत कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर माल बरामद किया गया। मुल्जिम से अन्य चोरीयो मे सलिप्ता के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
*तरिका वारदातः* आरोपी नशा करने के लिये दिन भर सुने घरो के जागे घूमता रहता है तथा जैसे ही आस पास के घरों के लोग बाहर आते-जाते नही दिखाई देते हैं तो दिवार फांदकर घर मे घुसकर चोरी कि वारदात को अंजाम देता है ।
*गिरफतार शुदा मुल्जिम विवरण*
1. करण उर्फ करणीया पुत्र ओमप्रकाश जाति वाल्मिकी उम्र 19 निवासी गोगामेडी के पास वाल्मिकी बस्ती पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर ।
*कार्यवाही करने वाली टीम:-*
1. श्री मानीराम सहायक निरीक्षक पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
12. श्री रोहताश हैडकानि 22 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
3. श्री दिपक यादव हैडकानि साइबर सेल बीकानेर
4. श्री गणेश कानि 564 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर 5. श्री राकेश कानि 818 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
*विशेष योगदान- श्री रोहीताश भारी हडकानि 22 का विशेष योगदान रहा ।*

Add Comment