Home » महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ, द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक स्वरूप विषय पर पेमासर गांव का सर्वेक्षण
Bikaner update

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ, द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक स्वरूप विषय पर पेमासर गांव का सर्वेक्षण

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ, की मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज स्कूल ऑफ लॉ के बी. ए., एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा पेमासर गांव के 337 परिवारों का सर्वेक्षण ने निदर्शन विधि द्वारा चयनित उत्तरदाताओं का समाजशास्त्रीय सर्वेक्षण “लोक कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक स्वरूप” विषय पर अनुसूची के साथ साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। विद्यार्थियों को सर्वेक्षण के लिए विश्वविद्यालय से रवाना करते हुए कुलपति प्रोफेसर वी. के. सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासन के साथ इस सर्वेक्षण को बेहतर तरीके से पूर्ण करते हुए पेमासार में अपनी ओर विश्वविद्यालय की अमिट छाप छोड़ कर आए। इसी अवसर पर डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर राजाराम चोयल ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का वास्तव में जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है या नहीं यह विधि के विद्यार्थियों को जानना बेहद जरूरी है। कोर्डिनेटर डॉक्टर धर्मेश हरवानी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के तहत विद्यार्थियों द्वारा इस तरह की गतिविधियां विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
यह सर्वेक्षण डॉ. सीमा जैन के निर्देशन तथा डॉ कप्तान चंद, डॉ दुर्गा चौधरी डॉ सतपाल मेहरा, डॉ विशाल सोलंकी के संयोजन में संपन्न हुआ सर्वेक्षण के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पंचायत भवन में जाकर गांव की पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!