Home » राजस्थान विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग जयपुर में कल होगा स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन
Rajasthan update

राजस्थान विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग जयपुर में कल होगा स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में को महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, श्री राम कैंसर एवं सुपर स्पेशिलिटी केन्द्र, जयपुर के संयुक्त प्रयास से 12वां और 13वां जयपुर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक पीसीओडी समस्या एवं समाधान के बारे में एवं दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक पाचन तंत्र के विकार एवं प्रबंधन विषय पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान युग मे बदलती हुई जीवन शैली एवं फास्ट फूड के अत्यधिक सेवन से बढ़ती हुई पीसीओडी समस्या एवं पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं एवं इनके समाधान के बारे में छात्राओं को अवगत कराना ही इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम के मॉडरेटर डॉ. वी. के. कपूर विभागाध्यक्ष, एचपीबी सर्जरी. एमजीएमसीएच, जयपुर है। इस आयोजन के पैनल के अतिथि गण डॉ. मनीषा निझावन (विभागाध्यक्ष, त्वचा विज्ञान), डॉ. प्रीति (प्रो. एंडोकाईनोलॉजी). डॉ. स्वाति गर्ग (प्रो. स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्राचार्य), डॉ. विनीता बंसल (सह- प्रो. व विभागाध्यक्ष, सी एन डी), डॉ. रजत भार्गव (सह- प्रो. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), डॉ. अनुराग गोविल ( विभागाध्यक्ष, गैस्ट्रोसाइंस), और डॉ. आनंद नागर (सह- प्रो. एचपीबी, सर्जरी) है। इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रागिनी राणावत, सहायक प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग, सह संयोजक डॉ. केसर चायल, डॉ. ज्योति मीणा और श्रीमती सरिता मीणा (सहायक प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय) है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!