जयपुर। शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा समेत तीन लोगों को हिरासत में लेने के बाद आज एसओजी की टीम जालोर के सांचौर भीनमाल क्षेत्र में कई जगह पहुंची इसके बाद पेपर लीक मामले में क्षेत्र के कई लोग भूमिगत हो गए एसओजी की टीम ने आज जिले में डेरा डाल रखा है जिसमें पेपर लीक माफिया सुरेश ढाका की तलाश जारी है।
उधर इस बहुचर्चित पेपर लीक मामले में लगातार खुलासे हो रहे है साथ ही गिरफ्तारियों का दौर भी जारी है। मामले से जुड़े मास्टरमाइंड शेरसिंह मीणा से पूछताछ में सामने आए पेपर लीक करने वाले लोक सेवा आयोग सदस्य अजमेर बाबूलाल मीणा, उसके ड्राइवर गोपाल और भांजे विवेक कटारा को एसओजी ने बुधवार को उदयपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों ही आरोपियों को 29 अप्रैल तक एसओजी रिमांड पर भेजा है इधर पूर्व में गिरफ्तार शेरसिंह मीणा को अब न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बुधवार को उदयपुर कोर्ट में सभी आरोपियों को एसओजी ने पेश किया जहां भारी संख्या में वकीलों के साथ ही लोगो की भीड़ लग गयी,, सुरक्षा के बीच तीनो को एडीजे कोर्ट 1 में पेश किया और रिमांड पर भेज दिया,, हालांकि एसओजी अधिकारियों ने मीडिया को इस बारे में खुलकर कोई बात नही की। माना जा रहा है कि गिरफ्तार तीनो ही आरोपियों से एसओजी रिमांड अवधि में गहनता से पूछताछ करेगी जिसमे ओर भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। आपको बता दे कि पेपर लीक मामले में संलिप्तता सामने आने पर बाबूलाल कटारा, सदस्य लोक सेवा आयोग अजमेर ओर ड्राइवर गोपाल सिंह को अजमेर से गिरफ्तार किया गया था वही बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को बांसवाड़ा से गिरफ्तार किया गया था जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया।

Add Comment