पीटीआई सीधी भर्ती-2022 का मामला: विवादित प्रश्न-उत्तर जांच को कमेटी बनाएं, फिर पुन: परिणाम जारी करें..
जोधपुर
पीटीआई सीधी 2022 के विवादित प्रश्न-उत्तर व परीक्षा परिणाम को चुनौती देने के मामले विषय विशेषज्ञ की कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। वहीं कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पुन: परिणाम जारी करने के लिए कहा है। अदालत ने कहा कि यदि प्रार्थी कमेटी की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हों तो वे नए सिरे से याचिका दायर कर सकते हैं। जस्टिस सुदेश बंसल ने यह निर्देश हर्ष मिश्रा, जुबेर खान व अन्य की याचिका पर बुधवार को दिया। याचिका में कहा कि 16 जून 2022 को पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई
इसकी परीक्षा 25 सितंबर 2022 को हुई और प्रथम उत्तर कुंजी 11 अक्टूबर को जारी की गई। उत्तर कुंजी पर आपत्ति तो मांगी गई, लेकिन प्रार्थियों की ओर से दी आपत्तियों को निस्तारित नहीं किया गया। इस दौरान 21 अक्टूबर 22 को परिणाम घोषित कर दिया गया व अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई इसमें कुछ उत्तरों को गलत मानकर प्रश्नों को डिलीट कर दिया इसके चलते प्रार्थी भर्ती में चयनित होने से वंचित रह गए…

Add Comment