शास्त्रीय गलियारों से बड़ी खबर बीड़ीओ रामचंद्र जाट को निगम निगम ईओ का चार्ज ।
श्रीडूंगरगढ़ नगर निगम इन दिनों राजनीति का शक्ति प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है और इसी उल्थ-पुथल में आया दिन कोई ना कोई विरोध सामने आता है। ऐसे में शास्त्र गलियारों से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि नगर निगम ईओ का चार्ज अब श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के बीड़ीओ रामचंद्र जाट को दे दिया गया है। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जाट अब आने वाले दिनों में अपने कार्य के साथ नगर निगम ईओ का कार्यभार भी संभालेगा। विदित रहे कि नगर निगम में लंबे समय से विधायक गिरिधारी महिया के डिजायरों पर ईओ लगाया जा रहा था लेकिन रामचंद्र जाट को पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के खेमे में माना जाता है।

Add Comment