बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव 2.0 के तहत डिजिटल ट्रांजैक्शन कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। शिविर में राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र विश्नोई ने राजीविका की ओर से डिजिटल लेनदेन के बढ़ावा देने के लिए फायदे लेनदेन के दौरान सुरक्षा के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को विस्तार से अवगत करवाकर उपस्थित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वित्तीय प्रबंधन प्रबंधन आधुनिक युग की महता के बारे मे अवगत करवाया । नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया ने बीमा, पेंशन ,ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए उन्होंने कहा कि महिला हर क्षेत्र में अग्रणी है तो वित्तीय प्रबंधन में भी अग्रणी होना चाहिए ।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर के निदेशक दिनेश कुमार जैन ने बी सी व डीजी पै सखी के बारे में बताया ओर सीएससी आईडी बनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की कैशियर प्रियंका ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवा कर महिलाओं को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के फायदे बताए।
जिला प्रबंधक रघुनाथ डूडी ने राजीविका योजना से जुड़ कर लघु उद्योग लगाकर आजीविका के विभिन्न अवसरों का लाभ उठाने को कहा उन्होंने कहा कि राजीविका से आजीविका उपार्जन का महिलाओं के लिए सबसे उत्तम स्रोत है ।इस कार्यक्रम के दौरान उपसरपंच मनीषा, क्लस्टर प्रबंधक मैना गोदारा , क्लस्टर समन्वयक पिंकी ,पूनम ,सुमित्रा निर्मला, मंजू, रोशनी , ग्राम संगठन के अध्यक्ष सुनीता ,सचिव सरिता, कोषाध्यक्ष रवीना, लेखापाल मैना डीजे पै सखी, 18 स्वयं सहायता समूहों की सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस दौरान रोशनी राजीविका महिला ग्राम संघठन का भी उद्घाटन किया गया।सांवतसर मे गुरूवार को जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद विश्नोई, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बीया , आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार जैन व जिला प्रबंधक रघुनाथ डूडी की उपस्थिति में रोशनी राजीविका महिला ग्राम संघठन का उद्घाटन किया गया । टोंक जिले से आई सीआरपी सोनू वैष्णव व अनोपी ने समूह की जुड़ी महिलाओ को ग्राम संघठन के फायदे बताए। ग्राम संघठन की अध्यक्ष सुनिता , सचिव सरिता ,कोषाध्यक्ष रवीना व लेखापाल मैना को सर्वसम्मति से चुना गया ।



Add Comment