Home » प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित ,असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसलटेंट प्रशिक्षण केन्द्र पर सहायक शिक्षण सामग्री, टी-शर्ट व एप्रेन वितरित
Bikaner update

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित ,असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसलटेंट प्रशिक्षण केन्द्र पर सहायक शिक्षण सामग्री, टी-शर्ट व एप्रेन वितरित

बीकानेर 21 अप्रेल, 2023। ‘‘ स्किल हब के तहत संचालित इस प्रशिक्षण से हाथ का हुनर सीखने के साथ-साथ हम स्वरोजगार स्थापना का प्रबंधन भी सीखते हैं। ये उद्बोधन जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के वाईस चेयरमैन एडवोकेट श्री गिरिराज मोहता ने संस्थान द्वारा भारत सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत स्किलहब परियोजना के तहत संचालित असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसलटेंट प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों को सहायक शिक्षण सामग्री एवं प्रशिक्षण ड्रेस के रूप में टी-शर्ट एवं अप्रिन का वितरण करते हुए व्यक्त किए।
एडवोकेट मोहता ने कहा कि हमें ब्यूटीशियन का काम सीखने के साथ-साथ ब्यूटी प्रोडक्ट एवं उपकरणों की वैरायटी, मार्केटिंग, और ग्राहक के साथ व्यवहार करना भी सीखना है।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश सुथार ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्किल हब इनिसिएटिव के तहत असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कन्सलटेंट के दो बैचों का संचालन किया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों से जरूरतमंद वर्ग की 60 महिला प्रशिक्षणार्थियों का ब्यूटीशियन वर्क का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
संस्थान के लेखाकार लक्ष्मीनारायण चूरा ने सहायक शिक्षण सामग्री एवं टीशर्ट वितरण को प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवता में सहायक बताया।
मुख्य प्रशिक्षिका रेशमा वर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की अब तक की प्रगति पर प्रकाश डाला।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!