राजस्थान कांग्रेस में आई बड़ी खबर, आलाकमान ने लिया बड़ा फैसला
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में तीन सह प्रभारी नियुक्ति किए हैं।
राजस्थान की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में तीन सह प्रभारी नियुक्ति किए हैं। इसमें अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ का नाम शामिल है।
इसके साथ ही एआईसीसी से तरुण कुमार को मुक्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात की थी और सर्वे रिपोर्ट भी दिखाई थी। इसके बाद राजस्थान चुनाव में अच्छे तरीके से काम करने के लिए यह निुयक्ति की गई है।
इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पेंच कसने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि दस दिन के अंदर ही कांग्रेस संगठन के खाली पड़े सभी पदों को भरा जाएगा। कांग्रेस करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्ति करेगी। इसके साथ इी प्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी भी गठित की जाएगी। कमेटी से निष्क्रिय रहने वालों और बैठकों में भाग न लेने वालों को हटा दिया जाएगा।

Add Comment