Home » विश्व पृथ्वी दिवस पर स्काउट व गाइड ने लगाए परिंडे, आयोजित की संगोष्ठी
Bikaner update

विश्व पृथ्वी दिवस पर स्काउट व गाइड ने लगाए परिंडे, आयोजित की संगोष्ठी

बीकानेर। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के बीकानेर मंडल मुख्यालय द्वारा स्थानीय संघ गंगाशहर के तत्वावधान में संगोष्ठी एवं परिंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय संघ परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पेड़ों एवं मुंडेर पर परिंडे व पालसिए लगाए गए। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, वरिष्ठ स्काउटर गौरीशंकर गहलोत, पूर्व मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, स्थानीय संघ, बीकानेर के सचिव घनश्याम स्वामी, सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल व सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने पृथ्वी के संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान भवानीशंकर राजपुरोहित, राजश्री सुथार सहित अनेक रोवर्स व रेंजर्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय संघ के प्रधान भवानीशंकर जोशी का अभिनंदन उनके बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित होने की खुशी में किया गया। इस अवसर सभी मंचस्थ पदाधिकारियों एवं उपस्थित संभागियों को करुणा इंटरनेशनल संस्था की तरफ से पर्यावरण संरक्षण संबंधी साहित्य भेंट किया गया।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!