Home » बीकानेर स्थापना दिवस पर मोहता चौक में रोट्रेक्ट जल मंदिर का निर्माण
Bikaner update SOCIAL WELFARE

बीकानेर स्थापना दिवस पर मोहता चौक में रोट्रेक्ट जल मंदिर का निर्माण

बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट जल मंदिर का निर्माण किया गया है। यह जल मंदिर किरण देवी सिंगी परिवार ने शहर के हृदय स्थल मोहता चौक में बनवाया है।

भामाशाह परिवार के श्रीमती किरण देवी सिंगीं धर्मपत्नी किसनलाल जी सींगी ने बताया की इस जल मंदिर का निर्माण कार्य सींगी परिवार ने स्व: श्रीमती इचरज देवी एव स्व: सोहनलाल जी मोहता की पुण्य स्मृति में करवाया है।प्रकल्प संयोजक काव्य अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त जल मंदिर में वॉटर कूलर एवं आर.ओ फि़ल्टर प्लांट के साथ अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक का निर्माण भामाशाह परिवार द्वारा करवाया गया है।इस दौरान प्रिंस , पवन राठी , नितेश, अश्लेश अग्रवाल, सत्यम, ललित स्वामी, रोहित पचीसिया, मयंक पुरोहित, काव्य अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि रोट्रेक्ट परिवार द्वारा पूर्व में भी शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर आम जन हेतु शीतल पेय जल उपलब्ध करवाने की कड़ी में अनेक जल मंदिर का निर्माण करवा कर उनका सफल संचालन कर रहा है एवं अन्य जल मंदिर निर्माण कार्य गतिमान हैं ।

गौरव चौधरी
अध्यक्षसादरः
रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!