दिल्ली/जयपुर: राजस्थान की संस्कृति सभ्यता को अपने गीतों के माध्यम से जीवित रखने के लिए प्रयासरत एम आर रिकॉर्ड्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा हाल ही में “मोरियो” गाने की शूटिंग कंप्लीट की है सूट जयपुर के मिलियन शॉट्स और फूल महल में किया गया गाने के डायरेक्टर है राज सिंगोदिया सिंगर और लिरिसिस्ट है।*मीनाक्षी राठौड़ *।।
गाने की मुख्य भूमिका में रहे हैं कल्पना सुमन जो की ओनारिका मिसेज़ इंडिया फाइनलिस्ट भी है ।।
गाने में म्यूजिक दिया है राजेश प्रजापत ने और डि ओ पी रहे हैं शुभम गुप्ता गाने की कोरियोग्राफी की है अरविंद शेखावत ने इसके साथ ही को – आर्टिस्ट रहे हैं यामिनी, सेन , रितु जोशी,सुनीता चारण, मनीषा कंवर ,संगीता चौहान, पूजा कंवर ,निशा कंवर ,रंजना कंवर ,कृपा कवंर कॉस्टयूम डिजाइनर रहे हैं भानुवी राजपूती कलेक्शन जयपुर ,ज्वेलरी पाटनर रहे हैं द बाजूबंद बाई अधियनी, मेकअप आर्टिस्ट रहे हैं ममता कुमावत रितु जोशी गाने के डायरेक्टर राज सिंगोदिया के अनुसार गाना राजस्थान की संस्कृति से ओतप्रोत है राजस्थान की मिट्टी की खुशबू संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी ये गाना
” राजस्थानी रिदम ” यूट्यूब चैनल रविवार के दिन आ चुका है।।सभी के द्वारा इस गाने को काफ़ी पसंद किया जा रहा है।।
कल सोमवार को अमृता श्री की क्राउन लॉंच सेरेमनी में श्री बसंत सर ,सैम पठान एंड ओनारिका फाइनलिस्ट के द्वारा मारिया गाने का प्रमोशन किया गया !!


Add Comment