राजस्थान में पुलिस के 3 IPS अधिकारी DG में पदोन्नत, जानिए कार्मिक विभाग का आदेश
राजस्थान पुलिस महकमे से बड़ी खबर है। तीन आईपीएस अधिकारी डीजी में पदोन्नत हुए है। आईपीए, सौरभ श्रीवास्तव, ए. पौन्नुचामी, डीसी जैन को पदोन्नति मिली है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किय
राजस्थान पुलिस महकमे से बड़ी खबर है। तीन आईपीएस अधिकारी डीजी में पदोन्नत हुए है। आईपीए, सौरभ श्रीवास्तव, ए. पौन्नुचामी, डीसी जैन को पदोन्नति मिली है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है। राजस्थान पुलिस में अब डीजी स्तर के 10 अधिकारी हो गए है। उमेश मिश्रा- पुलिस महानिदेशक, भूपेंद्र दक डीजी जेल, यूआर साहू डीजी होमगार्ड, राजीव शर्मा डीजी आरपीए, नीना सिंह सीआईएसएफ में सेंट्रल डेपुटेशन पर, रवि प्रकाश डीजी साइबर अपराध, जंगा श्रीनिवास डीजी पुलिस ट्रेनिंग, डीसी जैन सीबीआई में सेंट्रल डेपुटेशन पर, ए पोन्नूचामी अभी हाउसिंग बोर्ड में और सौरभ श्रीवास्तव डीजी है।
DGP उमेश मिश्रा ने पदोन्नति पर बधाई दी
राजस्थान पुलिस महकमें में 3 IPS अफसर पदोन्नत होकर DG बन गए हैं। ADG पद से प्रमोट होकर तीनों IPS अफसरों को नया DG पद मिला है। राजस्थान पुलिस महकमें में अब कुल DG स्तर के 10 अधिकारी है। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को आदेश जारी कर तीनों अफसरों का प्रमोशन किया गया है।
गहलोत की अनुकरणीय पहल
बता दें, पिछले साल सीएम अशोक गहलोत ने आरपीएस के प्रमोशन देने वाले प्रस्ताव का अनुमोदन किया था। सीएम गहलोत के अनुकरणीय पहल से आरपीएस अफसरों को पदोन्नति मिली थी। राजस्थान पुलिस में प्रमोशन की प्रक्रिया भी नियमानुसार होती है। सीएम गहलोत कई बार कह चुके हैं कि उनकी सरकार कर्मचारियों के हित में काम करेगी।

Add Comment