Bikaner update DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS

ज्वेलर को जान से मारने की धमकी:में बीकानेर से रोहित गोदारा बोल रहा हु- जो करना है वो कर लेना; पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी

ज्वेलर को जान से मारने की धमकी:रोहित गोदारा बोला- जो करना है वो कर लेना; पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी

लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ज्वेलर को जान से मारने की धमकी दी है। उसने बाकायदा डेट भी तय कर दी है। 3 मई की तारीख इसके लिए उसने मुकर्रर की है। इसको देखते हुए पुलिस ने ज्वेलर की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। मामला चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे का है। जेडीजे ज्वेलर्स पर हुई फायरिंग के 3 दिन बाद ही शनिवार को ज्वेलर पवन सोनी को जान से मारने की धमकी मिली है। जेडीजे ज्वेलर्स शॉप भी पवन की ही है।

फोन पर बोला- सुन दूसरे मोबाइल से रिकॉर्ड भी कर ले
शनिवार शाम के समय पवन सोनी के पास अनजान नंबर से फोन आया। पवन सोनी ने फोन उठाया सामने से जो आवाज आई, वो रोहित गोदारा की थी। रोहित बेखौफ होकर बात कर रहा था। उसने कहा- सुन दूसरे मोबाइल से फोन रिकॉर्ड भी कर ले। कोई फर्क नहीं पड़ता है।

गोदारा ने कहा- जो-जो करना है वो सब कर ले। मेरे 10-20 आदमी भी खत्म हो जाएं, तो कोई बड़ी बात नहीं है। मेरे पास खूब टीम है। अगर मेरे 15-20 आदमी भी पुलिस फोर्स सलटा देगी, तो मेरे पास आदमियों की कमी नहीं है। मैं इन चीजों की परवाह भी नहीं करता। तू पुलिस की पूरी फौज खड़ी कर लेना, लेकिन रोहित गोदारा क्या है, उसके परिणाम जरूर दिखाऊंगा।

ज्वेलर पवन सोनी को फोन के बाद वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए भी धमकी मिली। इन दोनों मैसेज में एक ही बात लिखी है, जिसमें 3 मई को जान से मारने की धमकी दी गई है।

ज्वेलर पवन सोनी को फोन के बाद वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए भी धमकी मिली। इन दोनों मैसेज में एक ही बात लिखी है, जिसमें 3 मई को जान से मारने की धमकी दी गई है।

LB ग्रुप नाम से मेल पर दी जान से मारने की धमकी
ज्वेलर के पास LB ग्रुप के नाम से मैसेज भी आया। मैसेज में लिखा था कि तूने पुलिस वालों को बोलकर बहुत गलत किया है। तुझे हम अब सुजानगढ़ में ही मारेंगे 3 मई को… जो करना है वो कर लेना। इसी तरह ज्वेलर्स की मेल आईडी पर (एलबी ग्रुप) लिखी रणवीर जाट नाम से 4.45 बजे मेल आई। उसमें लिखा कि, सुन मेरी बात। तूने पुलिस वालों को बोलकर बहुत गलत किया है। अब तुझे 3 मई को हम सुजानगढ़ में ही मारेंगे। जो करना है वो कर लेना ओके।

ज्वेलर को वॉट्सऐप कॉल पर बात के दौरान रोहित गोदारा ने धमकी दी तो ज्वेलर ने कहा कि मेरे मरने के बाद अगर तसल्ली मिल जाए तो मैं मरने के लिए तैयार हूं। इस पर गोदारा ने कहा कि मैं आपको कुछ नहीं करूंगा। बस आपको एहसास करवाऊंगा। गोदारा के नाम से आई धमकी के कुछ अंश आप भी पढ़िए…

पीड़ित व्यापारी ने धमकी भरा फोन दोबारा आने के तुरंत बाद आईजी, डीआईजी सहित जयपुर, बीकानेर और चूरू जिले से जुड़े सभी पुलिस के उच्चाधिकारियों का मामले से अवगत करवाया है। पुलिस ने सुरक्षा और बढ़ा दी है। पहले से ज्वेलर की सुरक्षा के लिए पांच से ज्यादा जवान लगा रखे हैं।

जेडीजे ज्वेलर्स पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं बाजार में दिन रात गश्त लगाई गई है।

जेडीजे ज्वेलर्स पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं बाजार में दिन रात गश्त लगाई गई है।

सुजानगढ़ डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने कहा कि ज्वेलर को धमकी मिलने के बाद घर और दुकान पर गार्ड और भारी संख्या में पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं। चौकसी के लिए जवानों को अब और खास हिदायत दे दी गई है। गश्त और नाकाबंदी और बढ़ाई है। बदमाश बौखला कर फिर धमकी दे रहे हैं, सिर्फ दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!