Home » पुष्करणा गौरव सम्मान बुधवार को
Bikaner update

पुष्करणा गौरव सम्मान बुधवार को

बीकानेर। राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्थान जयपुर की ओर से बीकानेर में आयोजित हुए पुष्करणा महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले गणमान्य व्यक्तियों को पुष्करणा गौरव सम्मान से बुधवार शाम साढ़े पांच बजे स्थानीय गोकुल सर्किल के पास सुरदासानी बगीची में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
संस्था प्रदेश अध्यक्ष महेश व्यास ने बताया की पुष्करणा गौरव सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 108 श्री महामंडलेश्वर श्री सरजूदास जी महाराज, राम झरोखा आश्रम बीकानेर होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन लाल ओझा, (रतना महाराज) करेंगे।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!