Home » बीटीयू में हुआ स्व. शंकर लाल शर्मा तावनियाँ की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: 151 रक्तदाताओ ने किया 121 यूनिट का रक्त संग्रह
Bikaner update DONATE BLOOD / PLAZMA / BODY ORGANS

बीटीयू में हुआ स्व. शंकर लाल शर्मा तावनियाँ की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: 151 रक्तदाताओ ने किया 121 यूनिट का रक्त संग्रह

बीकानेर।बीटीयू में हुआ स्व. शंकर लाल शर्मा तावनियाँ की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 151 रक्तदाताओं की रही भागीदारी।रक्तदान देने का महान कार्य सभी धर्मों में उच्च कोटि का पुण्य माना गया है। ये पंक्तियां स्वामी श्री विमर्शानंद गिरी महाराज के मुखारविंद से बीटीयू कैम्पस में स्व. शंकर लाल शर्मा की प्रथम पावन पुण्यतिथि पर रक्तदान करने आएं सभी रक्तदाताओं के लिए आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की गई। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि लालेश्वर महादेव मंदिर के मठाधीश्वर स्वामी श्री विमर्शानंद गिरी जी महाराज, शिविर के संयोजक एवं सरंक्षक बीटीयू कुलपति महोदय डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी जी, बीटीयू कुल सचिव एवं रजिस्ट्रार अशोक सांगवा जी, इसीबी प्रिंसीपल डॉ. मनोज जी कुड़ी और तावनियाँ परिवार से परशुराम जी, रामगोपाल जी, नंदलाल जी, अशोक कुमार सारस्वा शेरेरां एवं दिवंगत शर्मा की धर्मपत्नी निर्मला शर्मा द्वारा पुण्यात्मा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलित किया गया। रक्तदान शिविर आयोजक रमेश कुमार शर्मा तावनियाँ ने बताया कि इस रक्तदान शिविर की मेजबानी बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन और तावनियाँ हिम्मटसर परिवार के सयुंक्त तत्वावधान में रही। रक्तदाताओ का पंजीकरण मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तमित्रों द्वारा किया गया। शिविर के शुरुआती 3 घण्टे में बीटीयू के प्रोफेसर, छात्र छात्राओं, मातृशक्ति और तावनियाँ परिवार, सारस्वा परिवार नोखा, एनसीसी कैडेट्स सहित कुल 110 रक्तदाताओं का पंजीकरण किया गया, 02 बजे तक कुल 151 रक्तदाताओ के पंजीकरण के साथ कुल 121 यूनिट का रक्त संग्रह पीबीएम ब्लड बैंक के वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ. कुलदीप जी मेहरा के निर्देशन में पूर्ण हुआ। स्व. शंकर लाल की बहिन मोना सारस्वत ने अपना प्रथम रक्तदान दिया और भावुक मन से अपने भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की, रामनिवास जी सारस्वत, राजेश जी सारस्वत आप दोनों ही जयपुर से रक्तदान का पुण्य काज करने आये। इसके अलावा भी दिवंगत शर्मा के परिवारजन, आत्मीय संबंध वाले सहकर्मीयों, मातृशक्ति आदि ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी जी, संयोजक एवं सरंक्षक कुलपति महोदय, रजिस्ट्रार एवं कुल सचिव और तावनियाँ परिवार द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए गए।इस महान आयोजन में बीटीयू सहा. प्रोफेसर अभिषेक पुरोहित, हामिद अली, सन्दीप भाखर, नटवर कडवासरा, कमल वर्मा, जय भास्कर, साकेत जांगिड़, रामश्रवण, सुरेन्द्र सिंह जी, नॉन टीचिंग स्टाफ में के. सी. ओझा, इसीबी से अमित ओझा, तावनियाँ परिवार के भंवरलाल, शिव कुमार, रामनिवास, सहा. लेखाधिकारी आशीष, अभिमन्यु, योगगुरु दीपक, डॉ. आनन्द, अजय, नरेश सारस्वत, गोविंद ओझा, विष्णु सारस्वत, नोखा सारस्वत परिवार से रामनिवास जी, सुशील जी, मनीष जी, नवीन जी और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तमित्र घनश्याम ओझा सारस्वत, जितेन्द्र मोदी, विक्रम इछपुल्याणी, आदित्य डोगरा, अभिषेक तिवाड़ी, मयूर भुंड, आनंद पुष्करणा, महेश सोनी, हरीश शर्मा, राजू पारीक क्रोनिया, रामकुमार ओझा और राज. ट्रॉमा मेल नर्स भवानी शंकर टाक आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।आगुन्तकों एवं गण्यमान्य जनों में राजेश सारस्वत, गोविंद सारस्वत जीजीवाला, प्रेम ओझा, प्रदीप सारस्वत खारड़ा, मालचन्द सारस्वत सुरपुरा, भाजयुमो नेता वेद व्यास, बीजेपी जस्सूसर मण्डल के मुकेश ओझा, राजा एस. पारीक अभिषेक पंवार, धर्मेन्द्र पंवार आदि। बीटीयू के कुलपति डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन और तावनियाँ परिवार ने समस्त रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!