बीकानेर। नोखा के सारुंडा गांव में मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की टीम ने स्वामी समाज की पुत्री की शादी में कन्यादान करके जरूरतमंद समान व कपड़े देकर सहयोग किया मानव अधिकार व सामाजिक कल्याण संघ के संस्थापक उषा कंवर जी ने बताया कि हमारी संस्था गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए, रक्तदान के क्षेत्र में, व जरूरतमंदों की सहायता करना् आदि हमारी संस्था का लक्ष्य है इस मौके पर संध्या द्विवेदी , विंध्याचल मिश्रा, संतोष डेलु,पप्पू राम ढाका , विनोद सिंह चौहान, बजरंग सियाग यह सब लोग मौजूद रहे और ग्राम वासियों ने इस नेक कार्य के लिए संस्थापक जी का स्वागत किया व आभार जताया।

Add Comment