Home » मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की टीम ने स्वामी समाज की पुत्री की शादी में किया सहयोग
Bikaner update

मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की टीम ने स्वामी समाज की पुत्री की शादी में किया सहयोग

बीकानेर। नोखा के सारुंडा गांव में मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की टीम ने स्वामी समाज की पुत्री की शादी में कन्यादान करके जरूरतमंद समान व कपड़े देकर सहयोग किया मानव अधिकार व सामाजिक कल्याण संघ के संस्थापक उषा कंवर जी ने बताया कि हमारी संस्था गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए, रक्तदान के क्षेत्र में, व जरूरतमंदों की सहायता करना् आदि हमारी संस्था का लक्ष्य है इस मौके पर संध्या द्विवेदी , विंध्याचल मिश्रा, संतोष डेलु,पप्पू राम ढाका , विनोद सिंह चौहान, बजरंग सियाग यह सब लोग मौजूद रहे और ग्राम वासियों ने इस नेक कार्य के लिए संस्थापक जी का स्वागत किया व आभार जताया।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!