Home » बीकानेर में फिर चला पीला पंजा, इस जगह से हटाए अतिक्रमण
Bikaner update

बीकानेर में फिर चला पीला पंजा, इस जगह से हटाए अतिक्रमण

बीकानेर में फिर चला पीला पंजा, इस जगह से हटाए अतिक्रमण

संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में दो स्थानों पर हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई,छह दर्जन से अधिक चौकियां, सीढि़यां व डेढ दर्जन दुकानों के छप्पर हटाए 

छप्पर हटाए, चौकियां ध्वस्त, सामान किया जब्त

छप्पर हटाए, चौकियां ध्वस्त, सामान किया जब्त

यातायात और नालों से पानी की सुचारु निकासी में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को हटाने का कार्य जारी है। शनिवार को शहर में दो स्थानों पर हुई कार्रवाई में दुकानों के आगे बनी चौकियां, सीढि़या, छप्पर आदि के रुप में हो रखे अतिक्रमणों को हटाया गया। वहीं दुकानों के आगे रखे सामान, कुर्सियां, काउंटर आदि जब्त किए गए।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की मौजूदगी में कोटगेट थाना से रेलवे स्टेशन तक और कोटगेट से सार्दुल स्कूल तक कार्रवाई हुई। तीन जेसीबी मशीनों की मदद से करीब छह दर्जन से अधिक दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाए गए। वहीं डेढ दर्जन दुकानों के आगे छप्पर हटाए गए। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र रहे। स्टेशन रोड पर हुई कार्रवाई का हल्का विरोध भी हुआ।श्रमिक नेता हेमंत किराडू ने संभागीय आयुक्त के समक्ष जीप, कार व टैक्सी चालकों का पक्ष रखा।

मलबे में तब्दील हुई चौकिया

शनिवार सुबह पहले कोटगेट थाना से रेलवे स्टेशन तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। एक के बाद एक अतिक्रमण हटाने से चौकियां, छप्पर का मलबा सड़कों पर फैल गया। निगम के डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से मलबे को हटाने की कार्रवाई भी प्रारंभ की गई। यही िस्थति कोटगेट से सार्दुल स्कूल तक रही। यहां भी दुकानों के आगे बनी चौकियों, सीढि़यों को ध्वस्त किया गया।

यह सामान किया जब्त

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान निगम दल ने दुकानों के आगे सड़क पर रखे गए कुछ रसगुल्ला डिब्बे, भुजिया पैकेट, चिप्स पैकेट, एक दर्जन से अधिक कुर्सियां, आधा दर्जन से अधिक ब्रेंच,पानी की बोतले, पांच काउंटर सहित अन्य सामान को जब्त किया।

दुकानों के अंदर रखवाया सामान

कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों की ओर से दुकानों का सामान, काउंटर आदि दुकानों से बाहर लगाए हुए थे। संभागीय आयुक्त ने स्वयं दुकानदारों से बात की और दुकानों के अंदर ही सामान रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अब यदि दुकानों के बाहर सामान रखा जाता है तो उन्हे जब्त कर लिया जाएगा। वहीं टैक्सी चालकों को भी सड़क पर वाहन खड़े नहीं करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, न्यास सचिव यशपाल आहूजा, निगम आयुक्त के एल मीणा सहित निगम व न्यास के अधिकारी, कोटगेट व सिटी कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारी व पुलिस के जवान व निगम का जाब्ता मौजूद रहा।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!